Pragati Yatra : CM नितीश आज जमुई दौरे पर, 890 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
                                CM PRAGATI YATRA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज प्रगति यात्रा के दौरान जमुई में आगमन होगा. इन दोनों सीएम नीतीश लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में प्रगति यात्रा कर रहे हैं और सभी योजनाओं की समीक्षा भी कर रहे हैं. इसी तहत आज जमुई जिला में से नीतीश कुमार पहुंचेंगे और जिला को 890 करोड़ की योजना की सौगात देंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर गरही पंचायत के धाबाटांड़ में लैंड करेगा. इसके बाद सीएम सबसे पहले गरही में जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जमुई सदर प्रखंड के सोनपै जायेंगे, जहां महिला थाना का उद्घाटन करेंगे. विभिन्न विभाग के लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, खेल मैदान, जल जीवन हरियाली अभियान के तहत निर्मित तालाब, संयुक्त श्रम भवन तथा सिकेरिया क्षेत्र अंतर्गत मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन एवं निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय पहुंचेंगे, जहां संवाद कक्ष में जिले के तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 890 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री जमुई जिले के लिए 814 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से कुल 16 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा इसका शिलान्यास करेंगे. इसके साथ प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 76 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित कुल 58 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. गुरुवार को भी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद सहित अन्य अधिकारी पहले सिकेरिया पहुंचे, इसके बाद उन्होंने गरही जाकर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया.
REPORT - KUMAR DEVANSHU








                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                




