जिनकी जयंती में राहुल गांधी पटना आए उनका ही नाम भूल गए, लोगों ने टोका तो किया सुधार 

जिनकी जयंती में राहुल गांधी पटना आए उनका ही नाम भूल गए, लोगों ने टोका तो किया सुधार 

PATNA : लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष सह कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी जहां भी जाते हैं वहां कुछ ऐसा जरूर करते हैं कि वह चर्चा का विषय बन जाते हैं. आज राहुल गांधी राजधानी पटना पहुंचे. जहां स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के कार्यक्रम में उनको बुलाया गया था. जब वह स्टेज पर चढ़े और संबोधन शुरू किया तो जिस शख्सियत के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राहुल गांधी राजधानी पटना आए थे. उनका नाम भूल गए. फिर पीछे से लोगों ने टोका तब जाकर नाम में सुधार किया और यही विषय राजनीति में चर्चा का विषय बन गया.

 

अब यह वीडियो और बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दरसअल, राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती पर पहले तो उनका नाम जगत चौधरी कर दिया. फिर टोक जाने पर उसे सुधा.र जिसे भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दा बनाना शुरू कर दिया.

 

आपको बता दे, पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में जगलाल चौधरी की जयंती समारोह के मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दिल्ली चुनाव में वोट डालने के बाद राहुल गांधी सीधे पटना पहुंचे और स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी को पुष्प अर्पित कर नमन किया.

बिहार के चर्चित स्वतंत्रता सेनानी और भूतपूर्व कांग्रेस नेता जगलाल चौधरी की जयंती के मौके पर उन्हें याद किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी की ओर से जगलाल चौधरी की जयंती समारोह को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जयंती समारोह में हिस्सा लिया और दलितों के मसले पर आवाज बुलंद की.

REPORT - KUMAR DEVANSHU