महाकुम्भ : अभिनेता अल्लू अर्जुन के एक फैन ने लगाई आस्था की डुबकी, पुष्पा फिल्म की एक्टिंग करते हुए सुनाए कई डायलॉग, बना चर्चा का विषय
![महाकुम्भ : अभिनेता अल्लू अर्जुन के एक फैन ने लगाई आस्था की डुबकी, पुष्पा फिल्म की एक्टिंग करते हुए सुनाए कई डायलॉग, बना चर्चा का विषय](https://deswanews.com/uploads/images/202502/image_870x_67a353af14e33.jpg)
MAHAKUMBH : एक तरफ जहां प्रयागराज में महाकुंभ का मेला का आयोजन किया जा रहा है. जहां सनातन धर्म के करोड़ों लोगों ने आस्था के डुबकी लगाई है. इसकी चर्चा देश-विदेश में की जा रही है. वही आज प्रयागराज में एक और बात चर्चा का विषय बन गया. जब फिल्म पुष्पा-2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन का एक फैन उन्हीं के शक्ल को इख़्तियार करके आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच गया. उस फैन ने अपना पहनावा और बोलने का तरीका को एकदम अभिनेता अल्लू अर्जुन की तरह प्रस्तुत कर रहा था. जिसे देखकर वहां सभी दंग रह गए.
दरअसल, महाराष्ट्र से आए अल्लू अर्जुन के एक फैन ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान फैन ने पुष्पा फिल्म की एक्टिंग करते हुए कई डायलॉग भी सुनाए, जो वहां मौजूद पुलिस कर्मी और श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना. उसके जोश और फिल्मी अंदाज ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, जिसकी सभी ने सराहना की.
REPORT - KUMAR DEVANSHU