औरंगाबाद में बालू माफियाओं के खिलाफ खनन विभाग की कार्रवाई, जप्त हुई बालू गाड़ी, दो हिरासत में
AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद में खनन विभाग के द्वारा लगातार अवैध तरीके से बालू खनन और परिचालन करने वालों के ऊपर विभाग कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में ताजा मामला औरंगाबाद के ओबरा से सामने आया है. जहां खनन विभाग ने अवैध तरीके से बालू खनन और परिचालन करने पर एक ट्रैक्टर को जप्त किया है. उस ट्रैक्टर पर पीला बालू लोड है. उस ट्रैक्टर का नंबर BR 26 GB 1523 है.
जिस तरीके से बिहार के खनन मंत्री खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दम भरते हैं. उसी का नतीजा है कि बिहार के औरंगाबाद में लगातार अवैध बालू के खनन और परिचालन पर विभाग कड़ी कार्रवाई कर रही है. जप्त किए गए ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस पूरे कार्रवाई में जिला पुलिस के साथ खनन विभाग की भी मुस्तैदी दिख रही है.
औरंगाबाद में बालू माफियाओं का मनोबल सातवें आसमान पर है. उनके मंसूबों को धराशाई करने का काम औरंगाबाद के खनन विभाग और जिला पुलिस बल कर रही है. लगातार छापामारी की जा रही है. जांच अभियान चलाया जा रहा है. ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जब से बड़े ट्रकों पर बालू का परिचालन कम हुआ है. तब से ट्रैक्टर पर अवैध कारोबारी बालू का परिचालन कर रहे हैं.
जिस तरीके से औरंगाबाद के खनन विभाग और जिला पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई से ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है कि औरंगाबाद में खनन माफियाओं के बीच खलबली जरूर मच गई होगी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU