CM नीतीश ने प्रगति यात्रा के दौरान मुंगेर को दिया 400 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं की भी हुई घोषणा
CM NITISH MUNGER : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनों बिहार के सभी जिलों में प्रगति यात्रा कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुंगेर पहुंचे. जहां आधे दर्जन से अधिक स्थानों का प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान जहां उन्होंने 440 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया तो वहीं दूसरी ओर एक 1500 करोड़ की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की.
इस दौरान मुख्यमंत्री नौवागढ़ी में ही खेल मैदान, पंचायत सरकार भवन, का उद्घाटन किया तो वहीं नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च् माध्यमिक विद्यालय चडौन में 16 विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और 162 योजना जिसकी लगत 440 करोड़ की शिलान्यास और उद्घाटन किया. साथ ही सीएम वहीं जीविका दीदियों से भी बात किया. यहां 100 बेड वाला मॉडल सदर अस्पताल भवन बन कर तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री द्वारा इस अस्पताल भवन का उद्घाटन कर जनता को सौंपा दिया. साथ ही किला परिसर स्थित राजा रानी तालाब का 6.5 करोड़ सौंदर्यकरण किया गया है. जिसे आज वे जनता के सुपुर्द किया.
मुख्मंत्री नीतीश कुमार कि प्रगति यात्रा को लेकर उनकी सुरक्षा के लिए मुंगेर पुलिस हाई अलर्ट पर है. सीएम सुरक्षा को लेकर मुख्यालय से भी 700 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराया गया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU