आशुतोष द्विवेदी बने बिहार के नए परिवहन आयुक्त, कार्यभार संभालते ही की पहली समीक्षा बैठक
बिहार को नया परिवहन आयुक्त मिल गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने सोमवार को राज्य परिवहन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण के अवसर पर परिवहन विभाग के पधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद आशुतोष द्विवेदी ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की। बैठक में परिवहन विभाग की योजनाओं, नीतियों और लंबित मामलों की ....

बिहार को नया परिवहन आयुक्त मिल गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने सोमवार को राज्य परिवहन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण के अवसर पर परिवहन विभाग के पधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद आशुतोष द्विवेदी ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की। बैठक में परिवहन विभाग की योजनाओं, नीतियों और लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई।
ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट और वाहन फिटनेस जैसे मुद्दों पर चर्चा
समीक्षा बैठक के दौरान परिवहन आयुक्त ने परमिट प्रणाली, ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया, वाहन फिटनेस और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने इन सभी सेवाओं को और अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने पर बल दिया।राज्य परिवहन आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि प्रवर्तन तंत्र को और सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। बिहार की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को अधिक सुगम, सुलभ और सुरक्षित बनाना हमारी शीर्ष प्राथमिकता होगी। सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरुकता अभियान और व्यापक बनाए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सके।