परिवहन विभाग की नयी स्कीम, बिहार में अब रेंट पर लीजिए मोटरसाइकिल, पर्यटकों को होगा लाभ
आज के दौर में लगभग हर कोई मोटरसाईकिल का शौकीन है। जिनके पास है वो भी और जिनके पास नहीं है वो भी, लेकिन जिनके पास बाइक नहीं हैं अब उनके लिए बाइक की समस्या अब कोई बड़ी समस्या नहीं है क्योंकि अब आप को बाइक सरकार देने वाली है। बिहार में परिवहन विभाग एक स्किम शुरू करने जा रहा है। दरअसल बिहार राज्य परिवहन विभाग...

आज के दौर में लगभग हर कोई मोटरसाईकिल का शौकीन है। जिनके पास है वो भी और जिनके पास नहीं है वो भी, लेकिन जिनके पास बाइक नहीं हैं अब उनके लिए बाइक की समस्या अब कोई बड़ी समस्या नहीं है क्योंकि अब आप को बाइक सरकार देने वाली है। बिहार में परिवहन विभाग एक स्किम शुरू करने जा रहा है। दरअसल बिहार राज्य परिवहन विभाग जल्द ही रेंट पर मोटरसाइकिल स्कीम की शुरुआत करने जा रहा है।
अब कम किराए पर बाइक की सेवा मिलेगी
बता दें कि देश के बड़े शहरों के तर्ज पर राजधानी पटना में भी लोगों को अब कम किराए पर बाइक की सेवा मिलेगी । इससे देश-विदेश और प्रदेश के दूसरे जिले से आने वाले पर्यटकों को लाभ होगा। परिवहन विभाग ने तय किया है कि पटना में 5 जगहों पर पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन, बस स्टैंड, मौर्या लोक और गांधी मैदान के पास बाइक स्टैंड बनाया जाएगा। पांचों स्टैंड पर फिलहाल 50-50 मोटरसाइकिल रखी जाएगी। परिवहन विभाग ने रेंट मोटरसाइकिल स्कीम के तहत बहुत जल्दी सुविधा को उपलब्ध करवाने की बात कही है। इससे शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगा।
प्रति घंटा के हिसाब से इस बाइक का किराया
प्रति घंटा के हिसाब से इस बाइक का किराया तय होगा। सुबह से शाम तक लोग शहर में रेंट पर बाइक लेकर भ्रमण कर सकेंगे। परिवहन विभाग बाइक का मॉनिटरिंग जीपीएस से करेगा। पटना के अंदर इस बाइक को रेंट पर लेकर लोग 25 किलोमीटर तक घूम सकेंगे। फिलहाल अभी इसका किराया तय नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि 25 किलोमीटर तक अगर आप मोटरसाइकिल रेंट पर लेकर घूमेंगे, तो डेढ़ सौ रुपया परिवहन विभाग को देना होगा। विभागीय जानकारी के अनुसार जो लोग स्टैंड से बाइक लेंगे वह अपना आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी भी उस स्टैंड में देंगे, जहां से वह बाइक उठाकर पटना में घूमेंगे। परिवहन विभाग ने स्टैंड निर्माण करने के लिए नगर निगम एयरपोर्ट, रेलवे और बस स्टैंड के पास जगह का सर्वे कर रहा है।