रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर नहीं है अपडेट तो हो जाइए सावधान!, 20 लाख वाहन मालिक बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं
बिहार में बीते 11 वर्षों में करीब 20 लाख वाहन मालिकों ने अपने आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया है। केवल पटना जिले में ही दो लाख ऐसे वाहन हैं, जिनका या तो नंबर दर्ज नहीं है या जो अब बंद हो चुका है। इससे न केवल ट्रैफिक उल्लंघन की जानकारी नहीं पहुंच पाती, बल्कि दुर्घटना या किसी अन्य घटना में मालिक की पहचान में भी दिक्कत...

बिहार में बीते 11 वर्षों में करीब 20 लाख वाहन मालिकों ने अपने आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया है। केवल पटना जिले में ही दो लाख ऐसे वाहन हैं, जिनका या तो नंबर दर्ज नहीं है या जो अब बंद हो चुका है। इससे न केवल ट्रैफिक उल्लंघन की जानकारी नहीं पहुंच पाती, बल्कि दुर्घटना या किसी अन्य घटना में मालिक की पहचान में भी दिक्कत होती है।
ट्रांसफर की प्रक्रिया रुक सकती है
बता दें कि यदि आपके पुराने वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आप कभी भी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं। खासकर तब जब आप वाहन को किसी थर्ड पार्टी को बेचते हैं या खरीदते हैं। मोबाइल नंबर न होने या गलत नंबर होने की स्थिति में ट्रांसफर की प्रक्रिया रुक सकती है, क्योंकि अब वाहन स्वामित्व परिवर्तन (Ownership Transfer) ओटीपी आधारित प्रणाली से जुड़ा है।
मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अपडेट कराना होगा
परिवहन विभाग के अनुसार, वाहन बेचने या खरीदने वाले दोनों को मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अपडेट कराना होगा क्योंकि ओटीपी के बिना ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी नहीं होती। यदि नंबर अपडेट नहीं है तो न केवल ट्रांसफर रुकेगा, बल्कि थर्ड पार्टी को वाहन से जुड़े ई-चालान या दुर्घटना का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
आधार से लिंक मोबाइल नंबर देना जरूरी
बता दें कि मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए वाहन मालिक को अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर देना जरूरी होगा। यह सुविधा अब परिवहन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है। यदि मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो संबंधित वाहन का पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट भी नहीं बन सकेगा।