बिहार में मॉक ड्रिल आज, 6 जिलों में बजेगा सायरन, पटना में 10 मिनट का ब्लैकआउट

पहलगाम अटैक के बाद भारत ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च करते हुए आतंकवाद पर बड़ा हमला किया। इस ऑपरेशन के तहत पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर  के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी के मारे जाने की खबर है। वहीं, दूसरी तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते ...

बिहार में मॉक ड्रिल आज, 6 जिलों में बजेगा सायरन, पटना में 10 मिनट का ब्लैकआउट

पहलगाम अटैक के बाद भारत ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च करते हुए आतंकवाद पर बड़ा हमला किया। इस ऑपरेशन के तहत पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर  के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी के मारे जाने की खबर है। वहीं, दूसरी तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारत सरकार ने आज देशभर के 244 जिलों में युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने का फैसला लिया है। इसके तहत बिहार के पटना, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, बेगूसराय में यह अभ्यास किया जाएगा।

मॉक ड्रिल को लेकर सुबह से ही तैयारी

बता दें कि पटना में मॉक ड्रिल को लेकर सुबह से ही तैयारी चल रही है। पटना के हर चौक चौराहे पर इंटीग्रेटेड अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए लोगों को संबोधित किया जा रहा है की शाम को 7:00 से 7:10 तक ब्लैक आउट की स्थिति रहेगी। कोई भी नागरिक इससे पैनिक ना हो और इसमें पूरा समर्थन दें। माइक के जरिए जानकारी दी जा रही है कि ब्लैक आउट के समय लोग घरों में ही रहे पूरी तरह से लाइट बंद कर ले, अगर घरों में लाइट जलाना अनिवार्य हो तो घरों की खिड़की और पर्दे लगा दें। गाड़ी सड़क पर चला रहे है तो गाड़ी खड़ी कर लाइट बंद कर दें। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ एक रिहर्सल है। कोई वास्तविक खतरा नहीं है, इसलिए नागरिक घबराएं नहीं। 

78 जगहों पर सायरन बजाएगी फायर ब्रिगेड

मॉक ड्रिल को लेकर पटना के जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि पटना जिला में 78 जगहों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सायरन बजाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। 6:58 से सायरन अगले दो मिनट तक बजेगा। फिर ब्लैक आउट समाप्त होने की जानकारी भी 1 मिनट सायरन बजाकर दी जाएगी। इस मॉकड्रिल में MT वाहन, वाटर टेंडर, बुलेट मिक्स टेक्नोलॉजी की गाड़ियों को शामिल किया गया है। इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, दमकल विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की लगभग 1000 सदस्यीय टीम शामिल होगी।