पटना में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, हेलमेट और ओवरस्पीडिंग पर करोड़ों का चालान
हेलमेट के प्रति पटनावासियों की लापरवाही इस बात से उजागर होती है कि इसे नहीं पहनने के कारण इस साल जनवरी से लेकर अगस्त महीने तक 46.50 करोड़ का चालान काटा गया है । वहीं, गलत दिशा से ड्राइविंग करने वाले लगभग 24 हजार लोगों पर 5.40 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। ऐसे में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने लोगों से समय पर चालान भरने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का भी आग्रह....

हेलमेट के प्रति पटनावासियों की लापरवाही इस बात से उजागर होती है कि इसे नहीं पहनने के कारण इस साल जनवरी से लेकर अगस्त महीने तक 46.50 करोड़ का चालान काटा गया है । वहीं, गलत दिशा से ड्राइविंग करने वाले लगभग 24 हजार लोगों पर 5.40 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। ऐसे में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने लोगों से समय पर चालान भरने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया है ।
4.10 करोड़ रुपये का जुर्माना
इसके अलावा, तेज गति से वाहन चलाने के कारण 20 हजार से अधिक लोगों पर 4.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। नो पार्किंग नियम का उल्लंघन करने वाले 79 हजार वाहनों पर 4.40 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।जानकारी के अनुसार, चालान कटने के बावजूद लगभग 75 प्रतिशत लोगों ने अब तक राशि जमा नहीं की है। चालान न भरने पर न तो वाहन का इंश्योरेंस रिन्यूअल होगा और न ही पॉल्यूशन सर्टिफिकेट। यदि वाहन फिर से चेकिंग में पकड़ा जाता है, तो मालिक को अधिक जुर्माना देना पड़ सकता है और वाहन जब्त भी हो सकता है।
शहर के विभिन्न हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे
दरअसल, पटना में ट्रैफिक पुलिस लगातार सक्रिय है और शहर के विभिन्न हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
ऐसे में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने लोगों से समय पर चालान भरने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया है।ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान की माने तो, ट्रैफिक संचालन की कई अलग-अलग धाराओं में भी बड़ी संख्या में जुर्माना लगाए गए हैं। जिनके ऊपर जुर्माना लगाया जाता है उनको रिमाइंडर दिया जाता है। एसएमएस के द्वारा भी रिमाइंडर भेजा जाता है।
रिमाइंडर और नोटिस
परिवहन विभाग की तरफ से हर दस से पंद्रह दिन पर एक रिमाइंडर मैसेज भेजा जाता है। इसके अलावा डाक के द्वारा भी रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से जल्द चालान भरने का रिमाइंडर भेजा जाता है।बता दें कि पटना में ट्रैफिक नियमों का पालन न करना न केवल सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि नागरिकों पर आर्थिक बोझ भी डालता है। पुलिस की सक्रियता और चालान व्यवस्था नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं।