खेसारी यादव ने योगी आदित्यनाथ को दी नसीहत, बोले –बिहार की हकीकत क्या है...यह जानना चाहिए
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले... सियासी माहौल अपने चरम पर है।आज प्रचार का आख़िरी दिन है, और तमाम राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। हर उम्मीदवार वोटरों तक अपनी बात पहुँचाने में जुटा है, तो वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी अब अपने चरम पर पहुंच चुका है।इसी बीच, भोजपुरी सुपरस्टार और महागठबंधन के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ....
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले... सियासी माहौल अपने चरम पर है।आज प्रचार का आख़िरी दिन है, और तमाम राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। हर उम्मीदवार वोटरों तक अपनी बात पहुँचाने में जुटा है, तो वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी अब अपने चरम पर पहुंच चुका है।इसी बीच, भोजपुरी सुपरस्टार और महागठबंधन के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोला है।
खेसारी का पलटवार
खेसारी लाल यादव ने योगी आदित्यनाथ के हालिया बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि एनडीए नेताओं को जंगलराज की बात करने के बजाय यह बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार के विकास के लिए आखिर किया क्या है। उन्होंने तंज कसा एनडीए के नेता जंगलराज छोड़कर अपना काम बताएं कि उन्होंने बिहार के लिए किया क्या है। योगी आदित्यनाथ किसी नेता के मुंह से ही जंगलराज सुन लिए हैं क्योंकि वे तो यहां रहे नहीं हैं। उन्हें एक बार छपरा में आकर यहां के व्यापारियों का दर्द देखना चाहिए। तब उन्हें पता चल पाएगा कि लोग क्यों सरकार बदलना चाहते हैं।
आरजेडी और कांग्रेस पर हमला
जानकारी के लिए बता दें कि , सीएम योगी आदित्यनाथ हाल के दिनों में छपरा और आसपास के इलाकों में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में लगातार प्रचार कर रहे हैं। अपने भाषणों में वे जंगलराज का जिक्र कर आरजेडी और कांग्रेस पर हमला भी बोल रहे रहें हैं।वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खेसारी लाल यादव ने पलटवार किया है।उन्होंने कहा, ‘आज कौन सुरक्षित है? आज भी तो हत्याएं हो रही हैं। एनडीए के किसी भी नेता से पूछे कि उन्होंने बिहार को क्या दिया?’
योगी आदित्यनाथ हम सबके गार्जियन-खेसारी
हालांकि खेसारी लाल यादव ने सीएम योगी के प्रति सम्मान भी जताया। उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ हम सबके गार्जियन हैं।यूपी में उन्होंने अच्छा काम किया है और ये बात यूपी के लोग बेहतर जानते हैं लेकिन सीएम योगी को बिहार की हकीकत क्या है, यह जानना चाहिए। उन्हें एक बार छपरा आकर घूमना चाहिए और यहां के व्यापारियों की क्या कुछ तकलीफें हैं, ये जाननी चाहिए।उन्हें गलियों में घूमना चाहिए, तब उन्हें पता चलेगा कि यहां के लोग बदलाव क्यों चाहते हैं।













