Bihar Election 2025: तेजप्रताप यादव ने भाई तेजस्वी को दिया आशीर्वाद, कहा-वह आगे बढ़े,Y प्लस सिक्योरिटी मिलने की भी बताई वजह
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जहां सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगाकर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।वहीं इस सियासी गर्मी के बीच एक बयान ने अचानक सबका ध्यान खींच लिया है।आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को जन्मदिन....
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जहां सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगाकर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।वहीं इस सियासी गर्मी के बीच एक बयान ने अचानक सबका ध्यान खींच लिया है।आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी।
तेजस्वी को जन्मदिन की शुभकामनाएं,...
तेजप्रताप ने कहा तेजस्वी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है, वह आगे बढ़े लेकिन इसके तुरंत बाद तेजप्रताप ने एक ऐसा चौंकाने वाला बयान दे दिया। जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई। उन्होंने कहा मेरे ऊपर खतरा है, मेरी हत्या भी लोग करवा देंगे।बता दें कि तेजप्रताप के इस बयान ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों को हिला दिया, बल्कि भाईचारे और सियासत के बीच चल रहे मनमुटाव की चर्चाओं को भी फिर से हवा दे दी।
Y-Plus सिक्योरिटी में शामिल हुए तेजप्रताप
बता दें कि एक वह भी दौर था जब दोनों भाई कभी एक साथ बिहार की सियासत में कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे, लेकिन अब अलग-अलग राजनीतिक रास्तों पर हैं।एक ओर तेजस्वी यादव आरजेडी के मुखिया के रूप में महागठबंधन की अगुवाई कर रहे हैं तो दूसरी ओर तेजप्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के साथ मैदान में उतर चुके हैं।तेजप्रताप के इस बयान के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।गृह मंत्रालय ने उन्हें Y-Plus कैटेगरी सिक्योरिटी दी है, जिसके तहत अब CRPF के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट में तेजप्रताप की जान को खतरा बताया गया था।इस रिपोर्ट के बाद केंद्र ने तुरंत यह फैसला लिया।तेजप्रताप यादव इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह जुटे हैं।उन्होंने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से 40 से ज़्यादा उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।खुद महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।हर रोज़ कई जनसभाएं, रोड शो और युवाओं से संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।तेजप्रताप का दावा है बिहार की जनता बदलाव चाहती है, और यह बदलाव युवाओं की ताकत से आएगा।”













