BJP का फिल्मी अंदाज़! ‘सैयारा तू तो बदला नहीं’ की तर्ज पर RJD पर वार

बिहार विधानसभा चुनाव का सियासी संग्राम अब सुरों के जरिए भी लड़ा जा रहा है। अब मैदान में न सिर्फ भाषणों की गूंज है, बल्कि गानों के तीर भी छोड़े जा रहे हैं।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने इस बार लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला बोलने का नया तरीका ढूंढ लिया है ।दरअसल, बिहार बीजेपी के ऑफिशियल एक्स  हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें मशहूर फिल्मी गाने “सैयारा तू तो बदला ...

BJP का फिल्मी अंदाज़! ‘सैयारा तू तो बदला नहीं’ की तर्ज पर RJD पर वार

बिहार विधानसभा चुनाव का सियासी संग्राम अब सुरों के जरिए भी लड़ा जा रहा है। अब मैदान में न सिर्फ भाषणों की गूंज है, बल्कि गानों के तीर भी छोड़े जा रहे हैं।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने इस बार लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला बोलने का नया तरीका ढूंढ लिया है ।दरअसल, बिहार बीजेपी के ऑफिशियल एक्स  हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें मशहूर फिल्मी गाने “सैयारा तू तो बदला नहीं है” की तर्ज पर तंज कसा गया है।

लालू तुम तो बदले नहीं हो
बीजेपी ने लिखा है-“लालू तुम तो बदले नहीं हो, बेटा भी तुमरे जैसा हुआ है...हाय मैं डर ही जाऊं, इनको जो चुनकर लाऊं...जंगलराज इनका कैसे भुलाऊं…पापा ने चारा खाया, बेटा किया घोटाला,नियत में इनके हैं जनता को छलना...ई बार फिर से एनडीए लाऊं।”गाने में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव दोनों पर निशाना साधा गया है, और बीजेपी ने पुराने “जंगलराज” की याद दिलाने की कोशिश की है।

लठैतों और डकैतों का गढ़
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बेतिया की जनसभा में राजद पर जोरदार वार किया। उन्होंने कहा चंपारण ने RJD और कांग्रेस के जंगलराज का सबसे डरावना रूप देखा है।जंगलराज वालों ने सत्याग्रह की इस पुण्य भूमि को लठैतों और डकैतों का गढ़ बना दिया था।आए दिन हत्याएं होती थीं, बहन-बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल था।

 एक-दूसरे पर हमलावर 
बता दें कि बिहार में एनडीए और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हैं। एक तरफ विपक्ष जहां  मंहगाई, बेरोजगारी, एसआईआर और कथित वोट चोरी का आरोप लगा रा है।तो वहीं एनडीए की तरफ से जंगलराज, कुशासन को लेकर निशाना साधा जा रहा है।हालांकि बिहार चुनाव में आज प्रचार का अंतिम दिन है. 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग और 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आने वाले हैं।

https://x.com/BJP4India/status/1987024457815511101?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1987024457815511101%7Ctwgr%5E7ccbae9caed6abe4c612e70f77f4a331e4ec3266%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fbihar%2Fpatna-bjp-targets-bjd-on-jungle-raj-with-song-bihar-vidhan-sabha-chunav-local18-9833502.html