BJP पोलिंग एजेंट पर RJD समर्थकों का हमला, वोटिंग के बाद बढ़ा तनाव, 6 पर केस दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी राजनीतिक हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के जलालपुर कला गांव में RJD समर्थकों द्वारा एक BJP पोलिंग एजेंट और उसके परिवार की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि राजद को वोट नहीं देने पर परिवार को निशाना...

BJP पोलिंग एजेंट पर RJD समर्थकों का हमला, वोटिंग के बाद बढ़ा तनाव, 6 पर केस दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी राजनीतिक हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के जलालपुर कला गांव में RJD समर्थकों द्वारा एक BJP पोलिंग एजेंट और उसके परिवार की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि राजद को वोट नहीं देने पर परिवार को निशाना बनाया गया।

स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया 
वहीं पीड़ित संजय राय का कहना है कि वह बैकुंठपुर विधानसभा में BJP प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पोलिंग एजेंट थे। चुनाव समाप्त होने के बाद शनिवार की सुबह राजद समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और यह कहते हुए हमला कर दिया कि "यादव होकर BJP को वोट दिया और एजेंट बने?"मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आई उनकी पत्नी रीना देवी और भाई विजय राय को भी धारदार हथियार से घायल कर दिया गया। तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा परिवार फिलहाल दहशत में है। पुलिस ने इस मामले में जख्मी संजय राय के बयान पर राजद समर्थक महातम राय, सचिन राय, सुबोध राय, राजू राय, बबलू राय समेत 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है।

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
बता दें कि, इसके पहले 7 नवंबर को इसी थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में दलित परिवार को RJD को वोट नहीं देने पर पीटा गया था। जिसमें एसपी ने जांच करने के बाद एक आरोपी अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं, दूसरी तरफ इस घटना पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने RJD पर जमकर हमला बोला। 
 डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने RJD को गुंडागर्दी के बल और सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही थी।