VVPAT पर्चियां मिलने पर गरजीं मीसा भारती, चुनाव आयोग पर लगाया दबाव में काम करने का आरोप,कहा-पूरी दाल ही काली है

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने बिहार में चल रही चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए ‘वोट चोरी’ के आरोपों को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में VVPAT पर्चियों का कूड़े में मिलना इस बात का प्रमाण है कि चुनाव में धांधली हुई है।मीसा भारती ने रविवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा समस्तीपुर में हजारों VVPAT पर्चियों का कूड़े में मिलना कोई छोटी बात नहीं है। इससे साफ है कि पूरी दाल ....

VVPAT पर्चियां मिलने पर गरजीं मीसा भारती, चुनाव आयोग पर लगाया दबाव में काम करने का आरोप,कहा-पूरी दाल ही काली है

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने बिहार में चल रही चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए ‘वोट चोरी’ के आरोपों को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में VVPAT पर्चियों का कूड़े में मिलना इस बात का प्रमाण है कि चुनाव में धांधली हुई है।मीसा भारती ने रविवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा समस्तीपुर में हजारों VVPAT पर्चियों का कूड़े में मिलना कोई छोटी बात नहीं है। इससे साफ है कि पूरी दाल ही काली है। यह एक संगठित तरीके से की गई गड़बड़ी का हिस्सा है।

चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए, क्योंकि जनता के भरोसे पर सवाल खड़े हो गए हैं।बता दें कि कुछ दिन पहले समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में हजारों VVPAT पर्चियां कूड़े के ढेर में पाई गई थीं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए थे। वहीं इस घटना ने विपक्षी दलों को सरकार और चुनाव आयोग पर हमला करने का एक बड़ा मौका दे दिया है। इतना ही नहीं राजद सांसद मीसा भारती  ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि आयोग दबाव में काम कर रहा है और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

तेज प्रताप यादव की सुरक्षा पर भी बोलीं मीसा
वहीं जब उनसे उनके भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर सवाल पूछा गया, तो मीसा भारती ने इसे मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने वाली बात बताया। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव की सुरक्षा बिहार का असली मुद्दा नहीं है। बिहार के वास्तविक मुद्दे बेरोजगारी और पलायन हैं, जिन पर सरकार बात करने से बच रही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी को खतरा महसूस होता है, तो सरकार का काम उसे सुरक्षा देना है, लेकिन इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। बता दें कि राजद सांसद का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है और विपक्ष लगातार ईवीएम तथा चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठा रहा है।