बीजेपी नेता दानिश इकबाल ने वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन करते हुए कहा,- इसका सिधा फायदा गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों को
बीजेपी नेता दानिश इकबाल ने वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि पूरी एनडीए वक्फ संशोधन के समर्थन एक साथ खड़ी है। सीएम नीतीश का समर्थन , चंद्रबाबू का समर्थन यह दर्शाता है कि एनडीए के सभी घटक दल मुस्लिम समाज को मुख्यधारा पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह दर्शाता है गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों को उनका हक दिलाने के लिए एनडीए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यह दर्शाता है एनडीए के ...

लोकसभा में आज सोमवार दोपहर वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया। इस विधेयक को लेकर देशभर में चर्चाएं हो रही हैं। जहां कई लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कई लोग इसका जोरदार विरोध भी कर रहे हैं। इस विधेयक को पारित कराने के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बिल को लेकर देश भर में पक्ष और विपक्ष दोनों में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है।
विधेयक पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय
बता दें कि सरकार को विधेयक पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय दिया गया है, जबकि एनडीए को कुल 4 घंटे 40 मिनट मिलेंगे। पूरी चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय किया गया है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर यह समय बढ़ाया भी जा सकता है। इस पर अंतिम निर्णय लोकसभा स्पीकर ओम बिरला लेंगे।
मुस्लिम नेताओं के बीच भी इसे लेकर अलग-अलग राय
बता दें कि वहीं विपक्षी दलों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे बहस और वोटिंग के दौरान अपनी आवाज बुलंद करेंगे। वहीं नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जीतनराम मांझी और चिराग पासवान ने बिल का समर्थन करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस विधेयक को लेकर देशभर में चर्चाएं हो रही हैं। वहीं मुस्लिम नेताओं के बीच भी इसे लेकर अलग-अलग राय देखने को मिल रही है।
दानिश इकबाल ने वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन करते हुए कहा..
इसी कड़ी में बीजेपी नेता दानिश इकबाल ने वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि पूरी एनडीए वक्फ संशोधन के समर्थन एक साथ खड़ी है। सीएम नीतीश का समर्थन , चंद्रबाबू का समर्थन यह दर्शाता है कि एनडीए के सभी घटक दल मुस्लिम समाज को मुख्यधारा पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह दर्शाता है गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों को उनका हक दिलाने के लिए एनडीए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यह दर्शाता है एनडीए के सभी घटक दल आपस में चट्टान की तरह एक दुसरे के लिए खड़े हैं।
इस देश में प्रेशर पॉल्टिक्स नहीं चलेगा-दानिश इकबाल
मुस्लिम समाज पीएम मोदी और सीएम नीतीश का शुक्रगुजार है। क्योंकि इस बिल के पास होने से इसका सिधा फायदा गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों को होने जा रहा है। अभी तक जो लोग सीएम नीतीश को चिट्ठी के जरिए अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन सभी लोगों को सीएम नीतीश के द्वारा इस बिल का समर्थन कर मुंह तोड़ जवाब दिया गया है। इस देश में प्रेशर पॉल्टिक्स नहीं चलेगा। अब सिर्फ समाजिक न्याय के अधार पर गरीब गुरबों के हकूक की बात होगी और सीएम नीतीश ने यह साबित किया है की वह सच्चे रहनुमा हैं। गरीब गुरबों के सच्चे हिमायती हैं।