लालू राज में धार्मिक दंगे.. दहशत और डर का राज, पटना में आरजेडी सुप्रीमो पर पोस्टर के जरिए बोला गया हमला
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में कुछ ही महीने बाकी हैं। इसको लेकर तमाम पार्टियों ने जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। महागठबंधन और एनडीए ने सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। पक्ष विपक्ष का वार पलटवार का दौर जारी है। वहीं बिहार में चुनाव से पोस्टर वार थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग पोस्टरों के जरिए राजनीतिक हमले ..

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में कुछ ही महीने बाकी हैं। इसको लेकर तमाम पार्टियों ने जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। महागठबंधन और एनडीए ने सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। पक्ष विपक्ष का वार पलटवार का दौर जारी है। वहीं बिहार में चुनाव से पोस्टर वार थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग पोस्टरों के जरिए राजनीतिक हमले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक और पोस्टर लॉच हो गया है।
पोस्टर में लिखा गया
बता दें कि एक बार फिर से राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों में लगाए गए कुछ पोस्टरों के जरिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला गया है। पोस्टर में एक तरफ लिखा गया है, 'लालू राज में धार्मिक दंगे। दंगा, दहशत और डर का राज- यही था लालू का अंदाज !
पोस्टर में विभिन्न दंगों की लिस्ट
इसके बाद पोस्टर में विभिन्न दंगों की लिस्ट दी गई है। वहीं इसी पोस्टर में दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है। दुसरे तरफ लिखा गया है, एकता की रोशनी, नफरत की हार, शांति और सद्भाव का बिहार ! अमन-चैन की चले बयार, जब नीतीश जी की है सरकार ।'पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि लालू राज में दंगे हुए हैं और नीतीश राज में बिहार में शांति और सद्भाव बना है। इस पोस्टर में चार धर्म के लोगों को एक साथ दिखाया गया है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह पोस्टर किसने लगाए हैं।