लोकसभा में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक किया जाएगा पेश, बिहार एनडीए हुआ एकजुट,सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना

आज लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया जाएगा। मोदी सरकार आज लोकसभा में अपने तीसरे कार्यकाल के सबसे अहम  बिल वक्फ बिल पेश करने जा रही है। इस विधेयक को पारित कराने के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बिल को लेकर देश भर में  पक्ष और विपक्ष दोनों में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। लोकसभा में बीजेपी की ओर से जगदंबिका पाल..

लोकसभा में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक किया जाएगा पेश, बिहार एनडीए हुआ एकजुट,सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना
Wakf (Amendment) Bill in Lok Sabha

आज लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया जाएगा। मोदी सरकार आज लोकसभा में अपने तीसरे कार्यकाल के सबसे अहम  बिल वक्फ बिल पेश करने जा रही है। इस विधेयक को पारित कराने के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बिल को लेकर देश भर में  पक्ष और विपक्ष दोनों में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। लोकसभा में बीजेपी की ओर से जगदंबिका पाल, अनुराग ठाकुर, निशिकांत दुबे, अभिजीत गंगोपाध्याय, कमलजीत सहरावत, तेजस्वी सूर्या और रविशंकर प्रसाद इस विधेयक पर अपनी राय रखेंगे। इस विधेयक को लेकर देशभर में चर्चाएं हो रही हैं।  वहीं मुस्लिम नेताओं के बीच भी इसे लेकर अलग-अलग राय देखने को मिल रही है।

लोकसभा में इस विधेयक पर दोपहर 12 बजे से बहस 

बता दें कि लोकसभा में इस विधेयक पर दोपहर 12 बजे से बहस शुरू होगी। सरकार को विधेयक पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय दिया गया है, जबकि एनडीए को कुल 4 घंटे 40 मिनट मिलेंगे। पूरी चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय किया गया है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर यह समय बढ़ाया भी जा सकता है। इस पर अंतिम निर्णय लोकसभा स्पीकर ओम बिरला लेंगे। बता दें कि सहयोगी दलों को विश्वास में लेने के लिए सरकार ने उनके सुझावों को भी विधेयक में शामिल किया है। दरअसल संसद का मौजूदा बजट सत्र शुक्रवार को समाप्त हो रहा है और इससे पहले सरकार इस विधेयक को पारित कराना चाहती है।

सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना 

विपक्षी दलों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे बहस और वोटिंग के दौरान अपनी आवाज बुलंद करेंगे। इसे लेकर संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। विपक्ष ने इस बिल के खिलाफ रणनीति बना ली है और इसे रोकने के लिए पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है।वहीं नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जीतनराम मांझी और चिराग पासवान ने बिल का समर्थन करने की घोषणा कर दी है। दरअसल अब तक जदयू के साथ ही एलजेपीआर ने इस बिल पर अपने पत्ते नहीं खोले थे मगर मंगलवार शाम में दोनों ही पार्टियों ने व्हीप जारी कर अपने सांसदों को सदन में सरकार के फैसले का समर्थन करने को कहा है । इससे स्पष्ट हो गया है कि बिहार में एनडीए के सभी घटक दल वक्फ बिल को लेकर मोदी सरकार के साथ हैं।

बहुमत के लिए 272 सांसदों का समर्थन जरूरी 

जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा में एनडीए के पास विधेयक को पारित कराने के लिए पर्याप्त संख्याबल है।लोकसभा में कुल 542 सदस्य हैं और बहुमत के लिए 272 सांसदों का समर्थन जरूरी है। वहीं एनडीए के पास 293 सांसद हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के पास 235 सांसद हैं। अन्य दलों को मिलाकर विपक्षी संख्याबल 249 तक पहुंचता है, जो बहुमत के आंकड़े से कम है। गौरतलब हो कि यह विधेयक पहली बार अगस्त 2024 में लोकसभा में पेश किया गया था, लेकिन बाद में इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC)को भेज दिया गया था। अब, रिपोर्ट आने के बाद इसे फिर से सदन में लाया जा रहा है।