तेजस्वी यादव ने खुद को बताया महागठबंधन का CM उम्मीदवार,कहा-पुरानी गाड़ी को छोड़िए... खटारा हो चुकी है

विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है। वार पलटवार  के साथ-साथ पोस्टर वार भी जारी है। एक तरफ NDA फिर से सत्ता पाने के लिए कमर कस कर तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन ने किलेबंदी शुरू कर दी है। वहीं नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में आयोजित ‘मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम’ में साफ तौर पर खुद को सीएम उम्मदीवार ..

तेजस्वी यादव ने खुद को बताया महागठबंधन का CM उम्मीदवार,कहा-पुरानी गाड़ी को छोड़िए... खटारा हो चुकी है
TEJSHWI YADAV

बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है। वार पलटवार  के साथ-साथ पोस्टर वार भी जारी है। एक तरफ NDA फिर से सत्ता पाने के लिए कमर कस कर तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन ने किलेबंदी शुरू कर दी है। वहीं नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में आयोजित ‘मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम’ में साफ तौर पर खुद को सीएम उम्मदीवार बता दिया है। जिसे लेकर बिहार के सियासी गलियारे में भूचाल आ गया है। 

नीतीश जी हमारे अभिवावक हैं-तेजस्वी

दरअसल राजधानी पटना में आयोजित ‘मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम’ में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब राजद की सरकार बनेगी और जिस दिन सीएम बनेगा तेजस्वी, आपको बसाने का काम करेगा, आपको रोजगार देने का काम करेगा। वहीं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने  सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश जी हमारे अभिवावक हैं।

भाजपा ने उनको हाईजैक कर लिया है-तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आज उनको( सीएम नीतीश) देखकर चिंता होती है। भाजपा ने उनको हाईजैक कर लिया है। मोदी जी भी 11 सालों से पीएम हैं। अभी चुनाव में कूद-कूद के लोग आएंगे। शराबबंदी कानून पर शोषण हो रहा है। वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी आपने गरीबी में, पलायन में नंबर 1 बना दिया। सब गुजरात को दे दिया। 

अब पुरानी गाड़ी को छोड़िए-तेजस्वी

वहीं तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पिछड़े, दलित हिन्दुओं के अधिकार को समाप्त कर रही है। भाजपा आरक्षण चोर पार्टी है और आरक्षण खोर पार्टी है। शिक्षित नहीं बनियेगा तो लोग अन्याय करते रहेंगे। हमारी सरकार बनेगी तो माई बहन योजना लाकर 2500 हर महीने देंगे। जिस दिन आपका भाई तेजस्वी सीएम बनेगा, जो नाले के किनारे बसे हुए हैं सबको पक्का घर देंगे। पंद्रह साल पुराना गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं देती है सरकार। अब पुरानी गाड़ी को छोड़िए।  पुरानी गाड़ी खटारा हो चुकी है। तेजस्वी की उम्र कच्ची है लेकिन, जुबान कच्ची नहीं है