दरभंगा नवोदय विद्यालय में BJP महामंत्री के बेटे की संदिग्ध मौत, परिजनों ने रैगिंग और टॉर्चर का आरोप लगाया; CBI जांच की मांग

बिहार के दरभंगा जिले के पचाढ़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 13 वर्षीय छात्र जतिन गौतम का शव पंखे से लटका मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गुस्साए परिजनों ने बच्चे को टॉर्चर करने की बात कही है  साथ ही क्लास मेट और रुम मेट पर रैगिंग का आरोप भी लगाया है। गुस्साए परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ स्कूल में नारेबाजी की है।वहीं परिवार ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव देने से इनकार कर दिया है। स्कूल के...

दरभंगा नवोदय विद्यालय में  BJP महामंत्री के बेटे की संदिग्ध मौत, परिजनों ने रैगिंग और टॉर्चर का आरोप लगाया; CBI जांच की मांग

बिहार के दरभंगा जिले के पचाढ़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 13 वर्षीय छात्र जतिन गौतम का शव पंखे से लटका मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गुस्साए परिजनों ने बच्चे को टॉर्चर करने की बात कही है  साथ ही क्लास मेट और रुम मेट पर रैगिंग का आरोप भी लगाया है। गुस्साए परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ स्कूल में नारेबाजी की है।वहीं परिवार ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव देने से इनकार कर दिया है। स्कूल के हाउस मास्टर पर भी प्रताड़ित करने का आरोप है। 

परिजनों का आरोप
बता दें कि मृतक की पहचान केवटी मुख्यालय पंचायत की मुखिया रूबी कुमारी और भाजपा के महामंत्री संतोष कुमार साहू के बेटे जतिन गौतम के रूप में हुई है। दरअसल माता-पिता 5 दिन पहले बच्चे को हॉस्टल में छोड़ कर गए थे। पिता संतोष कुमार ने कहा है कि, क्लास मास्टर, प्रिंसिपल और दूसरे बच्चे इस घटना के लिए दोषी हैं। मेरा बच्चा पढ़ने में तेज था। इस कारण दूसरे बच्चे इसे प्रताड़ित करते थे। सीनियर बच्चों के साथ ये फुटबॉल खेलता था। वो इसे बुलाकर ले जाते थे। खेलने में भी ये तेज था। मेरे बच्चे के साथ गलत हुआ है।

 CBI जांच की मांग 
जानकारी के लिए बता दें कि मौके पर रैयाम थाना और केवटी थाना की पुलिस पहुंची है। सिटी SP अशोक कुमार चौधरी, एसडीएम विकास कुमार, SDPO सदर-2 कमतौल शुभेन्द्र कुमार सुमन, कमतौल इंस्पेक्टर भी स्कूल पहुंच गए है। वहीं विधायक डॉक्टर मुरारी मोहन झा ने बताया- 'संतोष कुमार का बेटा यहां पढ़ता था। मुझे जानकारी मिली तो मैं यहां पहुंचा हूं। प्रिंसिपल और हॉस्टल जिनके अंडर आता है, वो दोषी हैं। दूसरे बच्चे के बेड के पास बच्चे की मौत हुई है। ये बात संदिग्ध है। मामला गंभीर है।ये हत्या का मामला लग रहा है। इसकी CBI जांच होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि CBI जांच के लिए मैं खुद लेटर लिखूंगा। लड़के यहां रैगिंग भी करते थे। इसकी शिकायत की गई थी। प्रिंसिपल ने पहले इसको लेकर कार्रवाई क्यों नहीं की।'बता दें कि इस घटना ने स्कूल की सुरक्षा, अनुशासन और प्रशासनिक निगरानी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।