बिहार बंद: वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ विपक्ष सड़कों पर, राहुल गांधी करेंगे मार्च की अगुवाई, कई जिलों में ट्रेन और सड़क जाम

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच आज बुधवार को विपक्षी महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया है। इस आंदोलन की अगुवाई खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी करेंगे, जो थोड़ी देर में पटना पहुंचने वाले हैं। बंद के समर्थन में राज्य के विभिन्न जिलों में विपक्षी दलों के नेता और समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं।भोजपुर के बिहिया स्टेशन पर पूर्व राजद विधायक भाई दिनेश ने समर्थकों.....

बिहार बंद: वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ विपक्ष सड़कों पर, राहुल गांधी करेंगे मार्च की अगुवाई, कई जिलों में ट्रेन और सड़क जाम

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच आज बुधवार को विपक्षी महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया है। इस आंदोलन की अगुवाई खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी करेंगे, जो थोड़ी देर में पटना पहुंचने वाले हैं। बंद के समर्थन में राज्य के विभिन्न जिलों में विपक्षी दलों के नेता और समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं।भोजपुर के बिहिया स्टेशन पर पूर्व राजद विधायक भाई दिनेश ने समर्थकों के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को कुछ देर के लिए रोक दिया। तीन मिनट बाद पुलिस की मौजूदगी में ट्रेनें रवाना कर दी गईं।

 सरकार के खिलाफ नारेबाजी 
बेगूसराय में RJD कार्यकर्ताओं ने NH-31 को जाम कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जहानाबाद में भी महागठबंधन नेताओं ने मेमू पैसेंजर को रोका और नारेबाजी की। थोड़ी देर बाद पुलिस ने सभी को ट्रैक से हटाया। दरभंगा में प्रदर्शनकारियों ने नमो भारत ट्रेन को रोका।पटना के मनेर में NH-30 को जाम किया गया। नेताओं ने आगजनी कर प्रदर्शन किया। माले के नेतृत्व में आरा–सासाराम मुख्य मार्ग को जाम किया गया। इससे सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गईं।पप्पू यादव पटना के सचिवालय हॉल्ट और अपने समर्थकों के साथ ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन किया है।

सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा मामला
बिहार में हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है। 10 जुलाई को मामले की सुनवाई होगी।5 जुलाई को गैर सरकारी संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने SC में याचिका दाखिल कर बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के चुनाव आयोग के आदेश को रद्द करने की मांग की है।