कुछ लोगों के पास खाने और दिखाने के दांत अलग..दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना- बोले,-... भ्रम फैलाते हैं
वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में पेश किया गया। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरन रिजिजु सदन की पटल पर इस बिल को रखा। राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा चल रही है। वहीं लोकसभा में बुधवार देर रात करीब एक बजे वक्फ संशोधन विधेयक बहुमत से पारित हो गया। विधेयक के पक्ष में 288, जबकि विरोध में 232 मत पड़े। वहीं बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासी पारा हाई है। बिहार..

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में पेश किया गया। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरन रिजिजु सदन की पटल पर इस बिल को रखा। राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा चल रही है। वहीं लोकसभा में बुधवार देर रात करीब एक बजे वक्फ संशोधन विधेयक बहुमत से पारित हो गया। विधेयक के पक्ष में 288, जबकि विरोध में 232 मत पड़े। वहीं बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासी पारा हाई है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस मुद्दे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला।
उनके बिना तेजस्वी की कोई पहचान नहीं -दिलीप जायसवाल
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने पिता लालू यादव से इस विषय पर पूछना चाहिए, क्योंकि उनके बिना तेजस्वी की कोई पहचान नहीं है। उन्होंने कहा, चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। मेरे पिता कुछ नहीं थे, इसके बाद भी बीजेपी ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया।
कभी किसी स्टैंड पर नहीं टिकते-दिलीप जायसवाल
वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों के पास खाने और दिखाने के दांत अलग-अलग होते हैं।विपक्ष के लोग हमेशा भ्रम फैलाते हैं और कभी किसी स्टैंड पर नहीं टिकते। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम समाज के हित में बताते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता आएगी और राजस्व बढ़ेगा।
वक्फ की कमाई कुछ खास लोगों की जेब में जाती थी-बीजेपी अध्यक्ष
उन्होंने यह भी कहा कि “पहले वक्फ की कमाई कुछ खास लोगों की जेब में जाती थी, अब ऐसा नहीं होगा। संशोधन के बाद इससे 12 हजार करोड़ रुपये तक की आय होने की संभावना है, जो मुस्लिम समाज के हित में खर्च की जाएगी। 2019 में वक्फ की कमाई 166 करोड़ रुपये थी, जो 2023-24 में घटकर सिर्फ 14 करोड़ रह गई।सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आय 12 हजार करोड़ होनी चाहिए थी।”दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस है। इस मौके पर राज्य में एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी जिला मुख्यालय में 70 साल की यात्रा की प्रदर्शनी लगेगी। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। बूथ स्तर पर पार्टी के झंडे लगाए जाएंगे। कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया जाएगा।