वजीरगंज में तेज प्रताप की जनसभा, प्रेम कुमार को बनाया उम्मीदवार, PM मोदी पर तंज:, बोले-पीला बस्ता वाला भी आएगा ब्लैकबोर्ड के सामने
जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कई अहम राजनीतिक घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने वजीरगंज सीट से प्रेम कुमार को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। वहीं तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा "प्रधानमंत्री कई बार बिहार आते हैं, लेकिन अब तक एक भी चीनी मिल नहीं खुलवाई। उन्होंने यहां की चीनी मिल की चाय भी नहीं .....................

जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कई अहम राजनीतिक घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने वजीरगंज सीट से प्रेम कुमार को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। वहीं तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा "प्रधानमंत्री कई बार बिहार आते हैं, लेकिन अब तक एक भी चीनी मिल नहीं खुलवाई। उन्होंने यहां की चीनी मिल की चाय भी नहीं पी।उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बिहार की जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं।
चुनावी रणनीतिकार पर तंज: “पीला बस्ता लेकर घूम रहा है”
बिना नाम लिए तेज प्रताप यादव ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा "आजकल पीला कलर वाला भी बस्ता लेकर घूम रहा है, लेकिन उसे मालूम है कि अंत में ब्लैक बोर्ड के सामने ही आना पड़ेगा।"तेज प्रताप ने दावा किया कि उनकी सभाओं में उमड़ती भीड़ से विरोधी दलों में घबराहट है। "जब हम सड़क पर उतरते हैं, तो दूसरे दलों को लगता है कि यह दूसरा लालू बन रहा है। इसलिए साजिशें रची जाती हैं।"
जलेबी तलते दिखे तेज प्रताप, वायरल हुआ वीडियो
इतना ही नहीं वजीरगंज के तरवा बाजार में तेज प्रताप यादव ने सड़क किनारे रुककर खुद जलेबी छानी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग "जन नेता का सादा अंदाज़" बता रहे हैं।तेज प्रताप यादव ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा महुआ से विधायक और स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए हमने मेडिकल कॉलेज दिलाया। जो वादा किया, वह पूरा किया।उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी लालू प्रसाद यादव, राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों पर चल रही है और बिहार में संगठन को तेजी से मजबूत कर रही है।
भोजपुरी कलाकारों ने बांधा समां
बता दें कि सभा के दौरान भोजपुरी सिंगर सोनम यादव और ओम प्रमाश अकेला ने मंच पर प्रस्तुति दी और तेज प्रताप यादव के समर्थन में गीत गाए। साथ ही लोगों से प्रेम कुमार के पक्ष में मतदान की अपील की। अंत में तेज प्रताप ने कहा "हम जनता से जो वादा करते हैं, उसे निभाते भी हैं। हमारी पार्टी ग्राउंड लेवल पर काम कर रही है। पूरे बिहार की समस्या का मैं रोड पर खड़ा होकर समाधान करूंगा।"