राहुल गांधी अलग-अलग जिलों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ देख रहे 'फुले' मूवी, कहा-नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दरभंगा में NSUI के 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आज यानी गुरुवार दोपहर 2 बजे पटना पहुंचे। राहुल गांधी  सिटी सेंटर मॉल में  प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ 'फुले' मूवी देख रहे हैं। यह मूवी समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर आधारित है।  'फुले' मूवी के शो के लिए स्पेशल पास बांटे गए हैं। इसमें राहुल गांधी की फोटो..

राहुल गांधी अलग-अलग जिलों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ देख रहे 'फुले' मूवी, कहा-नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं?
Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दरभंगा में NSUI के 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आज यानी गुरुवार दोपहर 2 बजे पटना पहुंचे। राहुल गांधी  सिटी सेंटर मॉल में  प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ 'फुले' मूवी देख रहे हैं। यह मूवी समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर आधारित है।  'फुले' मूवी के शो के लिए स्पेशल पास बांटे गए हैं। इसमें राहुल गांधी की फोटो लगी है और उन्हें 'सामाजिक न्याय के नायक' बताया गया है। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की फोटो भी है।

राहुल गांधी का संबोधन महज 12 मिनट में खत्म हो गया

बता दें कि जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने बावजूद राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे थे। वे छात्रों से संवाद तो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित किया। NSUI के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी का संबोधन महज 12 मिनट में खत्म हो गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने आज बिहार के दरभंगा में अपनी बेबाक शैली का परिचय देते हुए प्रशासनिक अवरोधों को दरकिनार कर अंबेडकर छात्रावास पहुंचकर दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों से मुलाकात की। प्रशासन ने उनके ‘स्टूडेंट संवाद’ कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी, और पुलिस ने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी कैंपस से तीन किलोमीटर पहले उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बावजूद, राहुल गांधी पैदल ही हॉस्टल की ओर बढ़ गए।

स्थानिय पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से कुर्सियां तक हटा दी थीं

वहीं हॉस्टल जाने से रोके जाने से नाराज राहुल ने एक्स पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की।राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार में NDA की ‘डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार’ मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है। संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति को छुपाने की कोशिश कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि  स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा और अनुमति के अभाव का हवाला देते हुए कार्यक्रम स्थल से कुर्सियां तक हटा दी थीं।