बिहार चुनाव से पहले चिराग उठा सकते हैं बड़ा कदम,केंद्रीय मंत्री बोले-मेरा बिहार मुझे बुला रहा है.. केंद्र में नहीं रहना चाहता
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति में अपनी ..अहम भूमिका को लेकर इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह ज्यादा समय केंद्र की राजनीति में नहीं..

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति में अपनी अहम भूमिका को लेकर इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह ज्यादा समय केंद्र की राजनीति में नहीं रहना चाहते ,उनको बिहार बुला रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच चिराग पासवान का यह बयान बहुत महत्वपूर्ण है।
बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू
हाल के दिनों में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने ये बातें कही हैं। इस बयान के बाद चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है। बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने बयान में कहा कि उनकी राजनीति का फाउंडेशन "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" के विजन पर बना है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा, “उनके पिता रामविलास पासवान भले ही केंद्र में ज्यादा एक्टिव रहे हों, लेकिन उनकी खुद की पहली प्रायोरिटी बिहार है। मुझे मेरा प्रदेश बुला रहा है”।
बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट
बता दें कि चिराग पासवान बार-बार बिहार को लेकर अपना प्रेम हमेशा जाहिर करते रहे हैं। यहां यह भी बता दें कि चिराग पासवान का राजनीति में पदार्पण वर्ष 2013 में हुआ था तब उन्होंने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का स्लोगन दिया था और उन्होंने बिहार में कई युवाओं से मुलाकात की थी। पटना में शिक्षकों से मिले थे और युवाओं से जुड़े मुद्दे उठाते रहे थे।
विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनेंगे
हालांकि चिराग ने ये भी साफ कर दिया कि वह इस साल के आखिरी में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनेंगे लेकिन 2030 के चुनाव से पहले वे पूरी तरह से बिहार की राजनीति में लौट आएंगे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा या नहीं, लेकिन हां, अगर मुझे ऑप्शन मिलता है, तो जरुर मैं बिहार लौटना चाहूंगा। ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि क्या चिराग पासवान बिहार चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं? क्या वह बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं?