RJD ने JDU पार्टी का किया नया नामाकरण, J-जहां, D-दारू, U-अनलिमिटेड, तेजस्वी ने कहा - नीतीश महात्मा बनने की कर रहे कोशिश 

RJD ने JDU पार्टी का किया नया नामाकरण, J-जहां, D-दारू, U-अनलिमिटेड, तेजस्वी ने कहा - नीतीश महात्मा बनने की कर रहे कोशिश 

PATNA : बिहार में जिस तरीके से लगातार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. उसे बिहार की सियासत गरमाई हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस मुद्दे पर काफी गंभीर है. अब वह बार-बार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच आरजेडी के तरफ से जेडीयू पार्टी का नया नामांकरण किया गया है. राजद ने बताया कि, जेडीयू  पार्टी का मतलब J-जहां, D-दारू, U-अनलिमिटेड.

आरजेडी ने अपने एक्स हैंडल पर एक शराब की बोतल के बीच जेडीयू के अंग्रेजी अक्षरों को रखकर उनका फुल फॉर्म बताया है. इस पोस्ट में लिखा है, 'J- जहां D- दारू U- अनलिमिटेड.' इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर घर में उपलब्ध शराब और जहरीली शराब से हो रही मौतों का जिम्मेवार कौन है? ऑप्शन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम और उनकी पार्टी जेडीयू का नाम है.

वही, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराब को लेकर नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा है कि बिहार के हर चौक-चौराहे पर शराब की दुकाने खुलवाने वाले तथा शराबबंदी के नाम पर जहरीली शराब से हजारों जाने लेने वाले मुख्यमंत्री अब महात्मा बनने का ढोंग कर रहे है. मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने अपने शुरू के 10 वर्षों में बिहार में शराब की खपत बढ़ाने के हर उपाय किए और अब अवैध शराब बिकवाने के हर उपाय कर रहे है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU