PK ने CM नीतीश को दिखाया आइना, बोला अंधों में काना राजा, चाय-नाश्ता से विपक्षी एकता संभव नहीं

PK ने CM नीतीश को दिखाया आइना, बोला अंधों में काना राजा, चाय-नाश्ता से विपक्षी एकता संभव नहीं

पटना डेस्क : जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने यह कैसी बात कह दी जिसने सबको चौंका दिया. दरअसल, 23 जून को बिहार में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि, उसमें 18 दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि, सिर्फ चाय नाश्ता करा देने से अगर एकता होती तो 20 साल पहले ही हो जाती. नीतीश कुमार अंधों में काना राजा है. 

प्रशांत किशोर ने 5 साल पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का उपमा देते हुए बताया कि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार उन्हीं के राह पर चल रहे हैं. ऐसे ही हालात देश में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने किया था. जबकि वह पूरे बहुमत के साथ सरकार को लेकर चल रहे थे. वहीं नीतीश कुमार गठबंधन वाली सरकार को लेकर चल रहे हैं. जिसका गिरना तय है. चंद्रबाबू नायडू ने भी विपक्षी एकता को मजबूत करने का काम किया था. जिसके बाद उनको काफी सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था. 

नीतीश कुमार का खुद का ठिकाना नहीं है. बिहार में जीरो एमपी वाली RJD देश का पीएम तय कर रही है यह बहुत हास्यास्पद है. सवाल है कि क्या इस गठबंधन में नीतीश कुमार टीएमसी को एक भी सीट बिहार में देंगे. या पश्चिम बंगाल में नीतीश को कौन पूछता है. नीतीश का हाल अंधों में काना राजा वाला होगा. वह भी चंद्रबाबू नायडू की तरह अपनी सीटों को गवाएंगे.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक