विपक्षी एकजुटता बैठक पर बोले पशुपति पारस, भ्रष्टाचार के आरोप वाले कर रहे हैं बैठक, एक अनार सौ बीमार
23 जून को बिहार में होने वाले विपक्षी एकजुटता पर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने बैठक में शामिल होने वाले सभी नेताओं को भ्रष्ट होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, जो विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है. उसमें अधिकतर लोगों पर CBI और ED का शिकंजा है. ये लोग 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की बात करते हैं. यहां एक अनार सौ बीमार लोग है.
पशुपति पारस ने एनडीए के साथ गठबंधन के सवाल पर जवाब देते हुये बताया कि, मैं जबतक राजनीति करूंगा तबतक एनडीए में रहूंगा. हमलोग एनडीए के सच्चे दल हैं, हम पहले भी साथ थे. आज भी साथ है और आगे भी साथ रहेंगें.
सीट बंटवारे के सवाल पर पशुपति पारस ने ये साफ़ किया कि, इसके लिए अभी बहुत समय है. जब समय आएगा तो हमलोग बैठकर इस पर विचार कर लेंगे. मैं खुद 40 सीट पर प्रचार प्रसार करुंगा. इसबार हमलोग सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे.
वही सीएम नितीश पर आरोप लगाते हुए. पशुपति पारस ने बताया कि, नितीश के राज्य में दलित और अतिपिछड़ा समुदाय के लोग सुरक्षित नही हैं. लगातार जिस तरह से दलित समुदाय के लोगों की हत्या की जा रही है. थाने में केस तक दर्ज तक नहीं किया जा रहा है और पुलिस सो रही है. वो चिंता का विषय है. यहां प्रशासन सिर्फ शराब बेचवाने में लगा हुआ है.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक