मनोज तिवारी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब,कहा- नीतीश न साइडलाइन थे..न आगे होंगे..., चिराग- पवन पर भी बोले,..थोड़ा इंतजार कीजिए
भोजपुरी अभिनेता और दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी माहौल गर्म कर दिया है। साथ ही उन्होंने भोजपुरी अंदाज में अपील करते हुए कहा कि, "भले हम दिल्ली से सांसद बानी, लेकिन सेवा में त हम बिहार के बानी। एक बार प्रार्थना करते हैं कि बिहार में फिर से NDA सरकार बने। वहीं उन्होंने..

भोजपुरी अभिनेता और दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी माहौल गर्म कर दिया है। साथ ही उन्होंने भोजपुरी अंदाज में अपील करते हुए कहा कि, "भले हम दिल्ली से सांसद बानी, लेकिन सेवा में त हम बिहार के बानी। एक बार प्रार्थना करते हैं कि बिहार में फिर से NDA सरकार बने। वहीं उन्होंने बिहार की सियासत और एनडीए के सहयोगियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने और भविष्य में मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर तिवारी ने कहा, "चिराग पासवान हमारे गठबंधन के प्रमुख नेता हैं। उनके निर्णय का हम सम्मान करते हैं और उसी के आधार पर भविष्य में विचार करेंगे।
जदयू का 'आंतरिक मामला' बताया
वहीं विपक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भविष्य में साइडलाइन किए जाने की अटकलों पर BJP सांसद मनोज तिवारी ने करारा जवाब देले हुए कहा कि नीतीश कुमार न पहले कभी साइडलाइन थे, और न ही आगे होंगे। नीतीश की अगुवाई में NDA की एकजुटता पर जोर दिया और कहा कि नीतीश के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर है। सीएम नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में आने को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद ने इसे जदयू का 'आंतरिक मामला' बताया।
काम करने की उनकी नीयत नहीं-मनोज तिवारी
वहीं मनोज तिवारी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लेकर पूछे गए सवाल पर फिलहाल स्पष्ट जवाब देने से इनकार करते हुए कहा, "कुछ बातों के लिए थोड़ा इंतजार कीजिए।" जातीय गणना के मुद्दे पर मनोज तिवारी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनभावना को समझते हैं और उसी के अनुसार निर्णय लेते हैं। लालू प्रसाद यादव के समय केंद्र और राज्य दोनों जगह उनकी सरकार थी, तब उन्होंने जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई ? अब जब केंद्र सरकार इसे करवा रही है, तो क्रेडिट लेने की बात कहां से आ गई ?वहीं महागठबंधन की लगातार हो रही बैठकों पर मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा, "वो लोग सिर्फ बैठक करते हैं, काम करने की उनकी नीयत नहीं है।