तेजस्वी यादव के करीबी विधायक रीतलाल यादव डेढ़ किलो सोना पहनकर पहुंचे भागलपुर जेल, T-सेल बना नया ठिकाना

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव के बेहद करीबी दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव को पटना की बेऊर जेल से भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है। उन्हें T-सेल में रखा गया है। सोना( GOLD)के शौक़ीन  रीतलाल यादव करीब डेढ़ किलो सोने की ज्वेलरी पहनकर कल यानी गुरूवार को भागलपुर पहुंचे थे। जिसे..

तेजस्वी यादव के करीबी विधायक रीतलाल यादव डेढ़ किलो सोना पहनकर पहुंचे भागलपुर जेल, T-सेल बना नया ठिकाना
Ritlal Yadav


बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव के बेहद करीबी दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव को पटना की बेऊर जेल से भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है। उन्हें T-सेल में रखा गया है। सोना( GOLD)के शौक़ीन  रीतलाल यादव करीब डेढ़ किलो सोने की ज्वेलरी पहनकर कल यानी गुरूवार को भागलपुर पहुंचे थे। जिसे जेल प्रशासन ने उतरवा लिया। विधायक रीतलाल यादव हर समय डेढ़ किलो ग्राम यानी डेढ़ करोड़ रुपये का सोना पहने रहते हैं।प्रशासन ने बताया कि यह प्रक्रिया सुरक्षा मानकों के तहत की गई है। 

दोनों की सुबह और शाम साथ में गुजरती थी

बता दें कि भागलपुर जेल में शिफ्ट होने से पहले रीतलाल यादव पटना की बेऊर जेल में बाहुबली और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के साथ रह रहे थे। बेऊर के अंदर दोनों की सुबह और शाम साथ में गुजरती थी। जेल सूत्रों के अनुसार, आपस में दोनों बात करते हुए लंबा वक्त साथ में गुजारते थे। दरअसल, दोनों का वार्ड एक ही था। माननीय होने के कारण जेल मैनुअल के तहत इन्हें एक ही वार्ड में रखा गया था। अब दोनों को अलग कर दिया गया है। अनंत सिंह बेऊर जेल में ही हैं, लेकिन रीतलाल को भागलपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

जेल के अंदर लगातार वो अपने लोगों से मिल रहे थे

सूत्रों के अनुसार, जेल के अंदर लगातार वो अपने लोगों से मिल रहे थे। इस बात की भनक पटना पुलिस को लग गई थी। पुलिस को इस बात का डर सताने लगा कि रीतलाल जेल में बैठकर अपने लोगों के जरिए कोई बड़ी आपराधिक वारदात न करवा दें। इसलिए उन्हें भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया। क्योंकि भागलपुर जेल में रहते हुए वो डेली किसी भी अपने करीबी से नहीं मिल पाएंगे। जेल के अंदर अपने गुर्गे भी नहीं मिलेंगे। जब कोई कनेक्शन नहीं होगा तो जेल के अंदर से अपने गैंग को ऑपरेट नहीं कर पायेगें।  हालांकि, जेल प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर इसके पीछे प्रशासनिक कारण बताया है।

न तो कोई पंखा है, न टेबल-कुर्सी

गौरतलब हो कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे रीतलाल भारी पुलिस बल की निगरानी में भागलपुर कैंप जेल पहुंचे। भागलपुर जेल में उन्हें जिस T-सेल में रखा गया है।जेल मैनुअल के अनुसार उन्हें बेड की सुविधा नहीं दी गई। न तो कोई पंखा है, न टेबल-कुर्सी। रोशनी के लिए केवल बल्ब है और एक छोटा बाथरूम सेल में मौजूद है। मच्छर भगाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।