बिहार में अपराधियों का आतंक:, अपहरण और हत्या से थर्राया इलाका,कानून-व्यवस्था पर उठा सवाल
बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है! अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े अपहरण करते हैं, फिरौती मांगते हैं और पैसा न मिलने पर बेखौफ होकर हत्या कर देते हैं। ताजा मामला चकिया का है, जहां गल्ला व्यवसायी नीरज कुमार को दो लाख रुपये की फिरौती के लिए अगवा किया गया और फिर बेरहमी से गला रेतकर मार डाला गया। यह वारदात न सिर्फ दिल दहला देने वाली है, बल्कि बिहार की खोखली कानून-व्यवस्था का काला सच भी ....

बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है! अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े अपहरण करते हैं, फिरौती मांगते हैं और पैसा न मिलने पर बेखौफ होकर हत्या कर देते हैं। ताजा मामला चकिया का है, जहां गल्ला व्यवसायी नीरज कुमार को दो लाख रुपये की फिरौती के लिए अगवा किया गया और फिर बेरहमी से गला रेतकर मार डाला गया। यह वारदात न सिर्फ दिल दहला देने वाली है, बल्कि बिहार की खोखली कानून-व्यवस्था का काला सच भी सामने लाती है।
बता दें कि इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है और मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक नीरज कुमार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गांव का निवासी था। पुलिस के मुताबिक, अपराधियों ने पहले उसका अपहरण किया और फिर दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की। रकम न मिलने पर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई।
आरोपी गिरफ्तार, साइबर फ्रॉड से जुड़ा मामला
पुलिस ने इस मामले में आरोपी शुभम कुमार को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी साइबर फ्रॉड के पैसों का लेन-देन नीरज कुमार के बैंक खाते से करता था। उसने दूसरों के पैसे नीरज के अकाउंट में मंगवाए थे, जिससे विवाद शुरू हुआ और आखिरकार यह खौफनाक वारदात हो गई।
कानून-व्यवस्था पर सवाल
यह घटना बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर पुलिस समय रहते कदम उठाती, तो नीरज की जान बच सकती थी। बता दें कि दिनदहाड़े अपहरण, फिरौती और हत्या जैसी घटनाओं ने लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है।अब भी सवाल एक ही है आखिर कब तक बिहार के लोग अपराधियों की गोली और चाकू के साये में जीते रहेंगे।आखिर कब तक रोते-बिलखते परिवार बिहार की पहचान बनते रहेंगे?