पटना में सड़क किनारे दो शव मिलने से सनसनी, बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

पटना में सड़क किनारे दो शव मिलने से सनसनी, बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

PATNA : राजधानी पटना के सटे इलाके पालीगंज में उसे समय सनसनी फैल गई. जब सड़क किनारे दो शव बरामद किए गया. बताया जा रहा है कि, बेखौफ बदमाशों ने बहुत ही बेरहमी से दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. हर कोई हैरान है, कैसे कोई इतनी बेरहमी से हत्या कर सकता है?

 

ये घटना पटना के पालीगंज के खीरीमोड़ स्थित मदारीपुर-फतेहपुर रोड के पास की है. जहां पर एक पुरुष और एक महिला के शव को बरामद किया गया है. दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक पुरुष की पहचान खीरीमोड़ थाना के गौशनगर निवासी राजेन्द्र यादव और महिला की पहचान महेशपुर गांव निवासी श्रद्धा देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, इन दोनों के बीच में बहुत लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था और अवैध संबंध के कारण ही इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया होगा.

 

वही, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी के साथ स्थानीय पुलिस पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. शुरुआती जांच में दोनों के अवैध संबंध में हत्या का मामला सामने आया है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU