पटना के बेऊर में अवैध बालू कारोबार का भंडाफोड़—9 ट्रैक्टर जब्त, 10.5 लाख जुर्माना

पटना जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ कठोर और त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात बेऊर क्षेत्र में बड़ा ऑपरेशन चलाया। अचानक मारे गए इस संयुक्त छापे में बालू से लदे 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए, जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया। प्रशासन की यह कार्रवाई लंबे समय से चल रहे अवैध बालू कारोबार पर एक सख़्त ....

पटना के बेऊर में अवैध बालू कारोबार का भंडाफोड़—9 ट्रैक्टर जब्त, 10.5 लाख जुर्माना

पटना जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ कठोर और त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात बेऊर क्षेत्र में बड़ा ऑपरेशन चलाया। अचानक मारे गए इस संयुक्त छापे में बालू से लदे 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए, जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया। प्रशासन की यह कार्रवाई लंबे समय से चल रहे अवैध बालू कारोबार पर एक सख़्त संदेश मानी जा रही है।

लंबे समय से मिल रही थीं अवैध मंडी की शिकायतें
बता दें कि यह छापेमारी अभियान गुरुवार रात 11 बजे शुरू हुआ और देर रात तक जारी रहा। इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने किया। उनके साथ एसडीपीओ फुलवारी, जिला खनन पदाधिकारी पटना, सभी खान निरीक्षक और बेऊर थानाध्यक्ष सहित पूरी टीम मौजूद थी। दरअसल प्रशासन को जानकारी मिल रही थी कि बेऊर थाना क्षेत्र के 70 फीट और बेऊर मोड़ के आसपास सड़क किनारे अवैध बालू मंडी संचालित हो रही है। 

10.5 लाख रुपये का दंड
बताया गया कि रात के समय बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों से बालू की ढुलाई और बिक्री की जा रही थी। शिकायतों के आधार पर प्रशासन ने रणनीति तैयार कर यह संयुक्त कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र में खड़े बालू लदे ट्रैक्टरों की जांच की। जांच में अवैध भंडारण और बिक्री की पुष्टि होने पर मौके पर ही सभी 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली गईं। वहीं वाहन मालिकों के खिलाफ बेऊर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।जिला खनन पदाधिकारी के अनुसार, जब्त वाहनों पर बिहार खनिज नियमावली 2019 (संशोधित 2024) के तहत कुल 10.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए लगातार निगरानी बढ़ाई गई है और आगे भी इसी तरह की सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।