पटना में ASI ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस 

पटना में ASI ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस 

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. जहां ASI ने गोली मारकर अपनी जान दे दी है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. यह घटना गांधी मैदान के ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक की है. जहां ASI की लाश मिली है. मृतक सी की पहचान अजीत सिंह के रूप में हुई है. जो आरा  के तरारी के रहने वाले हैं.

 

आपको बता दे, एकता भवन में कई पुलिसकर्मी रहते हैं. घटना की सूचना पर परिजन की मौके पर पहुंच गए. वही, परिजन का कहना है कि, यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जानकारी उनको नहीं है? लेकिन मृतक अजीत सिंह पिछले कई दिनों से छुट्टी को लेकर दबाव में चल रहे थे. अब यह जांच का विषय है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच होगी.

 

इस मामले की जांच के लिए मौके पर सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत और FSL की टीम मौजूद है. वही परिजनों का कहना है कि, गोली लगने के बाद ढाई घंटे तक अजीत सिंह की बॉडी वही पड़ी रही, लेकिन उसे किसी ने छुआ तक नहीं. जबकि उसे अस्पताल ले जाना चाहिए था. पीड़ित परिजन पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU