देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ की खबर पर लगा मोहर, विभाग ने कई ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर के लॉगिन आईडी को किया बंद 

देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ की खबर पर लगा मोहर, विभाग ने कई ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर के लॉगिन आईडी को किया बंद 

PATNA : देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ आपके सामने हर उस खबर को रखता है, जिससे जनता का सीधा सरोकार हो. जी हां, देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ की खबर का असर हुआ है. बिहार परिवहन विभाग के वरीय अधिकारीयों के द्वारा ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर पर चल रहे फर्जी कारोबार पर रोक लगाया है. विभाग ने फर्जी फिटनेस देने वाले सेंटर की लॉगिन आईडी को बंद कर दिया है.

 

बिहार परिवहन विभाग ने पटना के कमल कुमार सिंह, दरभंगा के रवि रंजन कुमार राजा और भागलपुर के बी के कंस्ट्रक्शन के लॉगिन आईडी को बंद किया है. आपको बता दे, अभी कुछ दिन पहले ही देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ ने बहुत ही प्रमुखता से एक खबर आप सब के सामने लाया था. जिसमे बताया गया था कि, कैसे ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर पर फर्जी तरिके से फिटनेस दिया जा रहा था?

 

देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ ने एक गाड़ी का जिक्र किया था. जिसका नंबर BR 06 GC 8955 था. इस गाड़ी के चारों ओर अवैध ढांचा तैयार किया गया है. इसके बावजूद इस गाड़ी को फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया गया है. इस गाड़ी को मुजफ्फरपुर के MVI के द्वारा अनफिट किया गया था. हद्द तो तब हो गई जब पटना के TRADEWELL INDIA SALES PVT. LTD ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर के द्वारा इस गाड़ी को फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया गया. ऐसे कई गाड़ियों के बारे में देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ ने बिहार परिवहन विभाग के वरीय अधिकारीयों को जानकारी दिया था. जिस पर विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए, पटना, दरभंगा और भागलपुर  के फिटनेस सेंटर पर ताला लगा दिया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU