नालंदा में माचिस नहीं देने पर महादलित के घर में लगा दी आग, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
NALANDA : बिहार के नालंदा से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां माचिस नहीं देने पर महादलित के झोपड़ी में आग लगा दी गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अपना अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. यह घटना नालंदा के करायपरसुराय थाना के छितरबिगहा गांव की है. जहां माचिस नहीं देने पर जुआ खेल रहे शाराबियों ने महादलित की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, पीड़ित मंगल मांझी के घर के पास बैठकर कुछ लोग शराब पी रहे थे और जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान उन लोगों ने सिगरेट पीने के लिए माचिस की मांग की जिस पर मंगल मांझी ने माचिस देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद गुस्साये दबंगों ने महादलित परिवार के घर में घुसकर मारपीट की और तोड़फोड़ किया. इससे भी जी नहीं भरा तो उसकी झोपड़ी में आग लगा दी. जिससे आसपास की झोपड़ी भी आग की चपेट में आ गए. आग की भयंकर लपटों के कारण काफी में मशकत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तबतक दो झोपड़ी और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.
इस मामले में डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि, मंगल मांझी की पत्नी के बयान पर 4 लोगों के विरोध नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. पुलिस ने गांव में जाकर हालात का जायजा लिया है. डीएसपी ने कहा कि, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU