कटिहार में रास्ते के विवाद में पिता-पुत्र को जिंदा जलाया, आग बुझाने को जमीन पर लोटता रहा मासूम...मौत, पिता ICU में भर्ती

कटिहार :कदवा थाना इलाके के कुर्सेल पंचायत के कचौरा गांव में गुरुवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। रास्ते के विवाद में कुछ लोगों ने सोते समय घर में घुसकर 12 वर्षीय सुनील कुमार और उसके पिता राम कल्याण मंडल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।इस हमले में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता 70% झुलस चुके हैं और उन्हें ICU में भर्ती कराया गया....

कटिहार में रास्ते के विवाद में पिता-पुत्र को जिंदा जलाया, आग बुझाने को जमीन पर लोटता रहा मासूम...मौत, पिता ICU में भर्ती

कटिहार :कदवा थाना इलाके के कुर्सेल पंचायत के कचौरा गांव में गुरुवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। रास्ते के विवाद में कुछ लोगों ने सोते समय घर में घुसकर 12 वर्षीय सुनील कुमार और उसके पिता राम कल्याण मंडल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।इस हमले में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता 70% झुलस चुके हैं और उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है।

आग की लपटों में चीखता रहा बेटा
मृतक के चाचा सतीश कुमार मंडल ने बताया-आवाज़ सुनकर उठे तो देखा पूरे आंगन में आग फैली थी। सुनील दरवाजे पर जल रहा था, दर्द में चिल्ला रहा था और आग बुझाने के लिए खुद को जमीन पर रगड़ रहा था। सतीश ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय सुनील ने कहा— "पापा ने आग लगाने वाले को देख लिया है।परिवार का आरोप है कि कुछ दिन पहले गांव के ही घनश्याम मंडल से रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी।

रास्ते को लेकर विवाद
सतीश ने बताया कि, मेरा भाई ई-रिक्शा चलाता है। कुछ दिन पहले गांव के लोगों से रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रात में कई बार फोन कर प्रशासन को बुलाया गया, लेकिन पुलिस ने हर बार यहीं बोला कि FIR दर्ज करवाइए उसके बाद आएंगे।मृतक के मौसेरे भाई ने बताया कि, रात के डेढ़ बजे लगभग 2 लीटर पेट्रोल छिड़ककर पिता-बेटे को जला दिया गया। उन्होंने गांव के घनश्याम पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी।

गांव में दहशत, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
वहीं मृतक की बहन द्रौपदी कुमारी ने बताया कि मेरे पापा और भाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। राखी से पहले मेरे एक भाई की मौत हो गई। पापा का इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना के बाद गांव के लोगों का कहना है कि, जिसने भी ऐसी वारदात को अंजाम दिया है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देनी चाहिए। कदवा थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि शक के आधार पर घनश्याम मंडल की गिरफ्तारी की गई है। घटनास्थल की जांच की जा रही है।