दहेज की भेंट चढ़ी फिर एक अबला, पश्चिम चंपारण में दहेज़ लोभियों ने लेली जान
पश्चिम चम्पारण : जिला के बैरिया थाना क्षेत्र के तिलंगही गांव निवासी फैयाज खां के पुत्र इमराज़ खान के साथ 2021 में बेतिया नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव की एक बेटी शाहीन परवीन की शादी मुसलीम रीति रिवाज के अनुसार की गई थी... जिसकी सुरसा की तरह मुह खोले दहेज दानवो ने हत्या कर दी... इस संबंध मे मृतका के परिजनों ने बताया... कि शादी के बाद से ही दहेज की खातिर शाहीन परवीन के साथ मारपीट किया जाने लगा था...
लगभग एक महीना पहले भी शाहीन के साथ जमकर मारपीट किया गया था... शाहीन बुरी तरह से घायल हो गई थी... तो गाँव के लोगों के समझाने पर उसको अस्पताल लेकर गए.. लेकिन वहा अकेला छोड़ कर भाग गएँ... किसी तरह परिजनों को जानकारी मिली... तब जख्मी हालत मे शाहीन परवीन को उसके माता-पिता ने अपने घर लाकर इलाज कराया... इलाज के बाद इमराज पुन: समझौता कर शाहीन को लेकर अपने घर चला गया...
उसके बाद बस कुछ दिन उसको अच्छे से रखा... लेकिन आदत और नियत इतनी आशानी से नहीं सुधरता है... और फिर एक बार शाहीन का पति और ससुराल वाले...दुबारा दहेज की मांग दोहराने लगे... बस इतना ही नहीं... शाहीन का पति उसपर दबाव बनाने लगा कि अपने माँ बाप से रुपया मांगो... लेकिन शाहीन ने मना कर दिया... मना करने के बाद इमराज व उसके परिजनों ने मिलकर आज शाहीन का गला दबाकर हत्या कर दिया...
बता दें कि... शाहीन ने ह्त्या से एक दिन पहले अपनी बड़ी बहन फिदौस को फोन कर के सारा हाल बताया... उसने अपनी बहन से बताया... कि किस तरीके से उसके साथ फिर मारपीट किया जा रहा है... फिरदौस का कहना है कि... शाहीन की बात सुनकर हमलोग उससे मिलने गए... लेकिन हमारे पहुँचने से पहले हीं... गला दबाकर मेरी बहन की हत्या कर घर से फरार हो गए थे...
तब पुलिस को सूचना की गई... पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया... पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया... वही इस संबध मे बैरिया पुलिस का कहना है... कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है... जल्द हीं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा... जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी...
रिपोर्ट : कुमार कौशिक / आशीष