45 साल का बूढ़ा जब 12 साल की लड़की से कर लिया शादी... दोषी कौन ?

45 साल का बूढ़ा जब 12 साल की लड़की से कर लिया शादी... दोषी कौन ?

सिवान : जिला के मैरवा थाना क्षेत्र में ऐसी घटना घटी जो पूरे समाज को शर्मसार करने वाली है... 45 वर्ष का व्यक्ति जो दो बच्चों का बाप भी है एक 12 वर्ष की लड़की से शादी रचा लेता है... दरअसल... लड़की की मां ने महेन्द्र पांडे से 2 लाख रुपया कर्ज ले  रखा था... कर्ज चुकता नहीं हो पा रहा था... महेंद्र पांडे लगातार वसूली के लिए दबाव बना रहा था... महेंद्र की शैतान नजर महिला की खूबसूरत बेटी पर भी था... जबकि कर्जदार महिला की बेटी महज 12 साल की थी... और महेंद्र खुद 2 बच्चों का बाप... और उन बच्चों की मां... मतलब महेंद्र की पत्नी भी ज़िंदा है जो उसके साथ रहती है...

 बावजूद शैतान दिमाग का मालिक महेंद्र पांडे... इतना दबाव बनाया की कर्जदार महिला परेशान हो गई... फिर क्या... महेंद्र ने उसके सामने उसकी बेटी को सौप देने का प्रस्ताव रख दिया... और जबतक रूपये वापस नहीं होता लड़की से घर का काम करवाएगा... ऐसा बोल कर लड़की को अपने साथ घर लेता गया... लेकिन महेंद्र पांडे के मन में तो कुछ और हीं चल रहा था... और उसने उस लड़की से शादी रचा ली... लेकिन सच्चाई कितने दिनों तक छुपती... लड़की अब अपने मांग में सिंदूर लगाती थी... जो गाँव के लोगों को दिख गया... फिर चर्चा होनी शुरू हुई... बात जंगल में लगी आग की तरह फैली... और सोसल मीडिया पर आ गई... अब महेंद्र पुलिस कस्टडी में है... जिससे इस गुनाह के बारे में पूछा जा रहा है... तो भारी भूल होने की बात करता है... वहीं... पीड़ित लड़की को सेल्टर होम भेजा जा रहा है...लड़की से जब सवाल हुआ... कहां जाओगी... तो जवाब दी इन्ही के साथ रहूंगी... यानी महेंद्र पांडे के साथ... क्यों की लड़की जानती है... ये समाज किस तरह का है... ये जानती है कि एक शैतान ने तो मेरा सब कुछ बर्बाद कर दिया... लेकिन इससे अलग होकर भी मै सुरक्षित रह पाउंगी... क्योकि इसी समाज ने कभी रावण के पास से वापस आई सीता को स्वीकार नहीं किया था... और इस पीड़ित लड़की की मां अपनी लाचारी बता रही है...

 लेकिन सवाल है... इस पूरे प्रकरण में दोषी कौन है...?... महेंद्र पांडे... जिसने रूपये के बदले अपनी बेटी की उम्र की लड़की से शादी रचाई... या वो मां जिसने कर्ज नहीं चुकता होने पर अपनी बेटी को महेंद्र पांडे को ले जाने दिया... उसने विरोध नहीं किया... न इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी... या फिर ये समाज...जो आज इस प्रकरण का मजा ले रहा है... जिनके लिए ये मामला... मनोरंजन मशाला बना हुआ है... और इनके दोनों कान खड़े है... कि अब आगे क्या होगा... उस वक्त इन गाँव समाज के लोगो ने महेंद्र का विरोध क्यों नहीं किया... जब इनके गाँव की बेटी को एक शैतान ले जा रहा था...सवाल तो बहुतेरे हैं... जिसका जवाब... आपको...हमको...इस सभ्य समाज को खुद से पूछने की जरुरत है... 

रिपोर्ट : कुमार कौशिक