CM Nitish पर छोटे मोदी का जबरदस्त हमला, कह दी ऐसी बात कि नीतीश कुमार के उड़ गए होस
पटना : नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने पर बिहार में सियासत तेज हो गई है... विपक्ष चुनाव लड़ने पर हमलावर है... बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे सुशील कुमार मोदी ने कहा... कि अच्छा है... वह चुनाव लड़े... लेकिन पहले बिहार का गद्दी छोड़ें... तब वह लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं... लेकिन नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बनाएंगे यह यक्ष प्रश्न है... बड़ा सवाल है... नीतीश कुमार की आदत है... बात से पलटने की... इन लोगों में समझौता हुआ था... कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को गद्दी सौंप देंगे... लेकिन ऐसा हुआ नहीं... नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद छोड़ दे... और लोकसभा का चुनाव लड़े... एक साथ दोनों तरफ कैसे रह सकते हैं... ललन सिंह के ट्वीट पर सुशील मोदी ने कहा... कि 6 महीना पहले तक ललन सिंह रेडियो और टीवी खोल कर प्रधानमंत्री की मन की बात सुना करते थे... अब 6 महीने बाद उनको मन की बात... खराब लगने लगी... मन की बात नहीं पूरी दुनिया में.... वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है... जिसमें प्रधानमंत्री कोई भी राजनीतिक बात नहीं करते हैं... इन लोगों को यह बात पचती नहीं है...
CM नीतीश कुमार जब से महागठबंधन की सरकार बनाए हैं बिहार में सियासी घमासान जारी है... विपक्ष में खड़ी BJP के द्वारा खोज खोज कर नीतीश कुमार की खामियां खोजी जा रही है...
CM नीतीश कुमार इस वक्त देश के विपक्ष को एकजुट करने की मुहीम में लगे हैं... बीजेपी की मोदी सरकार को 2024 में उखाड़ फेकने की मंशा रखने वाले तमाम विपक्षी नेताओं को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे है... वही नीतीश कुमार को 24 के लिए PM चेहरा बताया जा रहा है... हालाकि CM नीतीश इस बात पर कई बार कहते देखे गए...कि... मैं नहीं बनना चाहता हूँ जी...मैं तो सबको एकसाथ लाने का प्रयास कर रहा हूँ... ताकि देश के हालात को सुधारा जा सके... सब एकजूट होंगे फिर तय होगा... कौन होगा PM का चेहरा...
वहीं RJD के नेताओं के द्वारा कई बार बयान आया... कि... नीतीश कुमार केंद्र की राजनीत करेंगे....और बिहार का कमान होगा तेजस्वी यादव के हाथ में...फिर क्या... बीजेपी को मिल गया मुद्दा...अब नीतीश जी कितनी भी सफाई देते रहे...बीजेपी नहीं मानने वाली...
रिपोर्ट : कुमार कौशिक