लुधियाना गैस कांड : शादी में शामिल होने के लिए आने वाले थे गांव. आ गई मौत की खबर

लुधियाना गैस कांड : शादी में शामिल होने के लिए आने वाले थे गांव. आ गई मौत की खबर

वैशाली: घर में होने वाली शादी समारोह में शामिल होने नवनीत कुमार और नीतू को घर आना था... घर में भाई की शादी थी... तैयारियां पूरी हो चुकी थी... तभी घरवालों को मनहूस सूचना मिली... कि लुधियाना हादसे में नवनीत और नीतू दोनों की मौत हो गई है... दोनो वैशाली के ललगंज प्रखंड के सीतलपुर भकुरहर गांव के रहने वाले पति पत्नी थे... दोनों की लुधियाना गैस कांड हादसे में मौत हो गई है...

मृतकों में 39 वर्षीय नवनीत कुमार और 37 वर्षीय उनकी पत्नी नीतू देवी शामिल है... नवनीत कुमार स्थानीय कुमुद सिंह के पुत्र थे... बताया गया... कि कुमुद सिंह का पूरा परिवार लुधियाना  में रहता था... कुमुद सिंह खुद कभी वहां तो कभी अपने गाँव वाले घर पर रहा करते थे... 1 वर्ष पहले घर में हुए एक शादी समारोह के बाद नवनीत कुमार अपनी पत्नी नीतू और बच्चों के साथ लुधियाना गए थे... जहां से उन्हें फिर 5 मई को अपने घर वापस आना था...

घर में 7 मई को चचेरे भाई की शादी में शामिल होना था... जिसकी तैयारी पूरी हो गई थी... ट्रेन का टिकट ले लिया गया था... घर के लोग नवनीत और नीतू का इंतजार कर रहे थे... घर मे जश्न का माहौल था... तभी न्यूज़ के माध्यम से घरवालों को लुधियाना हादसे की जानकारी मिली... साथ ही यह सूचना भी मिली... कि नवनीत और नीतू की लुधियाना हादसे में मौत हो चुकी है... जिसके बाद शादी की तैयारी में जुटे लोग दोनों पति-पत्नी के शव लाने गांव से लुधियाना निकल गए हैं... बताया गया... कि नवनीत कुमार लुधियाना के आरती स्टील फैक्ट्री में बतौर अकाउंटेंट  काम करते थे... जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे... इसी बीच लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में रविवार को जहरीली गैस के रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई... जिसमें सात बिहार के रहने वाले थे... इनमें वैशाली जिले के नवनीत कुमार और नीतू कुमारी शामिल है... हादसे की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल  है...

घटना के विषय में मृतकों के परिजन और रामनरेश सिंह ने बताया... कि लुधियाना में हादसा हुआ है... जिस मकान में वो रहते थे... बगल में हादसा का हल्ला हुआ... हो हल्ला सुनकर ये लोग भी बाहर निकले... और फिर ये भी चपेट में आ गए... घर में होने वाली शादी में शामिल होने आने वाले थे... 7 तारीख को तिलक फलदान था... इसलिए सब आने के तैयारी में थे... वहीं परिजनों का कहना है... कि वहां 13 से 14 लोगों की मौत हुई है... जिसमें हमारे परिवार के 2 लोगों की मौत हुई है... 5 तारीख को वह गांव आने वाले थे... हम लोग यहां पर हैं... वहां की वस्तुस्थिति हम लोग को पता नहीं चल रहा है... न्यूज़ के द्वारा कुछ कुछ पता चल रहा है... लड़का लोग गया है... लेकिन उनका कहना है की मामला पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो रहा है... परिजन सरकार के ऊपर उदासीनता का आरोप लगा रहे हैं... उनका कहना है...कि सरकार पीड़ित परिवार का हाल तक नहीं ली... 

रिपोर्ट : कुमार कौशिक / विकाश