भागलपुर में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी सहित 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

भागलपुर में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी सहित 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर से एक बहुत ही खौफनाक वारदात सामने आई है. जिसे जानकर आप सभी हैरान हो जाएंगे. भागलपुर में ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है. पति-पत्नी सहित 2 साल के बच्चे की गोली मार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है.

 

ये दिल दहला देने वाली घटना भागलपुर के नवगछिया के गोपालपुर थाना के नवटोलिया गांव की है. जहां ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है. पति-पत्नी सहित 2 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना के नवटोलिया गांव निवासी चंदन कुमार और उसकी पत्नी चांदनी कुमारी और 2 साल की बच्ची रौशनी के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मृतक चंदन कुमार ने प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद से लड़की के घर वाले इसका विरोध कर रहे थे और कल कुछ कहासुनी होने के बाद लड़की के पिता ने पहले लोहे के रॉड से अपने दामाद और बेटी की पिटाई करने लगा. उसके बाद लड़की के भाई ने बंदूक निकालकर अपनी बहनोई अपनी बहन और अपनी भांजी की गोली मारकर हत्या कर दिया.

 

वही, हत्या करने के बाद मौके से सभी फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली पुलिस फौरन की घटनास्थल पर पहुंची तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और किसी तरह से मामला को शांत कराया. पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि, तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस पर नवगछिया एसपी ने बताया कि, मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU