मधेपुरा में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई: मिठाही पुलिस शिविर प्रभारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मधेपुरा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग की टीम ने मिठाही पुलिस शिविर प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारी को ₹20,000 की रिश्वत लेते ही विजिलेंस टीम ने दबोच लिया और आगे की पूछताछ के लिए सहरसा ले जाया गया। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच,........

मधेपुरा में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई: मिठाही पुलिस शिविर प्रभारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मधेपुरा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग की टीम ने मिठाही पुलिस शिविर प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारी को ₹20,000 की रिश्वत लेते ही विजिलेंस टीम ने दबोच लिया और आगे की पूछताछ के लिए सहरसा ले जाया गया। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

कैसे हुई गिरफ्तारी?
पीड़ित वकील कुमार यादव ने बताया कि उनका एक जमीन विवाद का मामला चल रहा था। इसी मामले में पैरवी के नाम पर प्रभारी मितेंद्र मंडल उनसे लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। कुमार यादव के अनुसार, आरोपी अधिकारी पिछले एक साल से उन्हें परेशान कर रहा था और बार-बार गाली-गलौज करके रिश्वत की मांग करता था। आखिरकार पीड़ित ने पटना स्थित निगरानी विभाग से संपर्क किया और पूरी शिकायत दर्ज कराई।शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस टीम ने एक विशेष योजना बनाई। तय रणनीति के तहत वकील कुमार यादव ने मितेंद्र मंडल को ₹20,000 की रिश्वत दी। जैसे ही पैसे सौंपे गए, पहले से ही मौके पर मौजूद निगरानी विभाग की टीम ने अधिकारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

विजिलेंस की पुष्टि
निगरानी डीएसपी संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा "यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।"मिठाही पुलिस शिविर प्रभारी की गिरफ्तारी के बाद जिले के पुलिस महकमे में अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं, आम जनता ने इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से विभाग में पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।