पटना में एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर को बीच सड़क पर गोली मारने की धमकी, 48 घंटे में भुगतान नहीं तो अंजाम भुगतने की चेतावनी
बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। बेखौफ बदमाशों ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे में उनका बकाया भुगतान नहीं हुआ, तो बीच सड़क पर गोली मार दी जाएगी...

बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। बेखौफ बदमाशों ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे में उनका बकाया भुगतान नहीं हुआ, तो बीच सड़क पर गोली मार दी जाएगी।
सीधी धमकी और विवाद की पृष्ठभूमि
यह मामला 9 अगस्त को कदमकुआं थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है। पुलिस को दिए बयान में प्रोजेक्ट मैनेजर के चालक संजय साव ने बताया कि वह ऑफिस से आलोक कुमार को उनके आवास छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान धनुष पुल के पास दो युवक गाड़ी से आए, उनकी कार को ओवरटेक किया और रोक लिया।संजय साव के अनुसार, युवकों ने कहा कि अगर उनके लोगों का भुगतान 48 घंटे में नहीं हुआ, तो बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर गोली मार दी जाएगी और कोई बचा नहीं पाएगा।सूत्रों के अनुसार, यह विवाद लाखों रुपये के बकाए भुगतान को लेकर है।
पुलिस जांच में जुटी
इस घटना की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आलोक कुमार को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।बता दें कि कदमकुआं थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब पटना सहित पूरे बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन लूट, हत्या और धमकी की वारदातें सामने आ रही हैं, जिससे सरकार की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।