इटावा के जसवंतनगर में दिल दहला देने वाली घटना, सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ राज मिस्त्री ने किया दुष्कर्म
पटना डेस्क : यूपी के इटावा जिले के जसवंतनगर में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक के हाथ में रस्सी बंधी है और पुलिस रस्सी को पकड़ कर युवक को लेकर जा रही है, युवक के पीछे भी 2 पुलिस के जवान दिखाई दे रहे हैं आप सोच रहे होंगे जरुर इसने कोई बड़ा क्राइम किया होगा , नहीं तो चोरी की होगी... तो मै बता रहा हूं कि शक्ल से बेहद मासूम दिखाई पड़ रहा यह युवक एक दुर्दांत दुष्कर्मी है. इसने कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप भी कहेंगे इसको तो फांसी की सजा होनी चाहिए.
मामला इटावा जनपद के जसवंतनगर क्षेत्र का है, पुलिस की गिरफ्त में दिखने वाला यह युवक राज मिस्त्री है जो एक गांव में मकान को बनाने का कार्य कर रहा था. शुक्रवार सुबह 11 बजे जसवंतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक सात वर्षीय बालिका खेतों पर शौच करने के लिए गई थी, तभी राजमिस्त्री ने बालिका को खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया राजमिस्त्री नशे में धूत था और पड़ोस के गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. खेत में काम कर रही पीड़िता की ताऊ की बेटी आवाज सुनकर दौड़ी तो पास में ही बालिका बेसुध हालत में पड़ी थी.
आरोपी वहां से भाग रहा था,उसी वक्त ताऊ की बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए आवाज लगाई तब आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने दौड़ कर आरोपी को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया बच्ची का पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कराया गया है. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,आरोपी राजमिस्त्री है और पीड़िता के गांव में ही इन दिनों काम कर रहा था. इसको फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक / रामकुमार राजपूत