राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर DM डॉ.नवल किशोर चौधरी ने स्कूल की छात्राओं को एल्बेंडाजॉल का टैबलेट खिलाया
पटना डेस्क : गोपालगंज राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ.नवल किशोर चौधरी ने एस. एस. बालिका प्लस-टू विद्यालय की छात्राओं को एल्बेंडाजोल का टैबलेट खिलाकर नेशनल डिवर्मिंग डे का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी सम्कोबंधित अधिकारी और कर्मियों को दिया।
जिलाधिकारी ने प्लस-टू विद्यालय में एल्बेंडाजोल का टेबलेट खिलाने के बाद मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के स्कूली बच्चों के साथ ही एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल का टैबलेट खिलाया जाय।
उन्होंने कहा कि जिले के लक्षित 15 लाख 33 हजार 671 बच्चों को टैबलेट खिलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों में भी सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल का टैबलेट खिलाया जाएगा। डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।
रिपोर्ट : कुमार कौशिक / नमो नारायण