न्यू ईयर पर पटना में ट्रैफिक का नया फरमान, गलत पार्किंग पर जब्ती तय

नव वर्ष 2026 के मौके पर बिहार की राजधानी पटना में यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। अगर आप 1 जनवरी को घूमने या जश्न मनाने के लिए घर से निकलने की योजना बना रहे हैं और निजी वाहन का इस्तेमाल करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जाम और असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान को पहले से समझ लेना जरूरी होगा।ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को सुबह से ही बदला हुआ ट्रैफिक ...........

न्यू ईयर पर पटना में ट्रैफिक का नया फरमान, गलत पार्किंग पर जब्ती तय

नव वर्ष 2026 के मौके पर बिहार की राजधानी पटना में यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। अगर आप 1 जनवरी को घूमने या जश्न मनाने के लिए घर से निकलने की योजना बना रहे हैं और निजी वाहन का इस्तेमाल करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जाम और असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान को पहले से समझ लेना जरूरी होगा।ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को सुबह से ही बदला हुआ ट्रैफिक प्लान प्रभावी रहेगा। इस दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ऑटो और ई-रिक्शा के संचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी, वहीं कुछ सड़कों पर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही नियंत्रित या बंद की जाएगी।

नेहरू पथ, ईको पार्क और पटना जू की ओर ऑटो-ई रिक्शा प्रतिबंधित
नेहरू पथ से ईको पार्क और पटना जू (गेट नंबर-1) की ओर जाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।नेहरू पथ पर चलने वाले ऑटो-ई रिक्शा को हड़ताली मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा। सगुना मोड़ से डाकबंगला रोड की ओर आने वाले ऑटो को शेखपुरा होते हुए एयरपोर्ट रोड की तरफ भेजा जाएगा। ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर निजी वाहनों की आवाजाही भी नियंत्रित की जा सकती है।

गांधी मैदान क्षेत्र में कड़ा ट्रैफिक नियंत्रण
गांधी मैदान के आसपास स्थित आयुक्त कार्यालय, कारगिल चौक, रामगुलाम चौक और जेपी गोलंबर के पास ऑटो का परिचालन नहीं होगा।गांधी मैदान के चारों ओर ऑटो और ई-रिक्शा की पूरी तरह से आवाजाही बंद रहेगी।गांधी मैदान की ओर जाने वाले वाहनों को तारामंडल के सामने से विद्यापति मार्ग होते हुए छज्जूबाग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

ऑटो को भी पुलिस लाइन के पास रोक दिया जाएगा
गांधी मैदान जाने की अनुमति ऑटो को नहीं होगी, उन्हें पुलिस लाइन होते हुए राजापुर पुल की ओर मोड़ा जाएगा।राजापुर पुल से गांधी मैदान की ओर आने वाले ऑटो को भी पुलिस लाइन के पास रोक दिया जाएगा।महावीर मंदिर और सिटी सेंटर मॉल क्षेत्र में भी प्रतिबंध।पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सिटी सेंटर मॉल के आसपास भी ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा और ऑटो-ई रिक्शा की एंट्री सीमित रहेगी।

ट्रैफिक एसपी वैभव शर्मा ने लोगों से अपील की
वहीं ट्रैफिक एसपी वैभव शर्मा ने लोगों से अपील की है कि  31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें।सड़क किनारे या अव्यवस्थित तरीके से पार्किंग न करें।ट्रैफिक पुलिस की 7 क्रेन लगातार गश्त पर रहेंगी, गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों को जब्त किया जाएगा।