RJD में संगठनात्मक बदलाव, तेजस्वी यादव बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष,शंभू गर्ल्स हॉस्टल मामले में CID एक्टिव
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी संगठन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अहम बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला...
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी संगठन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अहम बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला आगामी राजनीतिक रणनीति और संगठन को और मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
शंभू गर्ल्स हॉस्टल मामला: CID की टीम मौके पर
इधर, पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल मामले में जांच तेज हो गई है। CID की टीम हॉस्टल परिसर पहुंची, जहां SIT टीम के सदस्य उन्हें अब तक की जांच से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा कर रहे हैं।जांच के दौरान सबूतों को CID के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है, ताकि मामले की गहराई से पड़ताल की जा सके। अधिकारियों के अनुसार, जांच प्रक्रिया पूरी गंभीरता से आगे बढ़ाई जा रही है।













