नेपाल में हिंसा: संसद भवन और नेताओं के घरों में आगजनी, पीएम ओली ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व PM को उनके घर में घुसकर पीटा

नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों ने तांडव मचा दिया है। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को आग के हवाले कर दिया। यही नहीं, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति और गृहमंत्री के निजी आवासों पर भी जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई।हिंसा की सबसे बड़ी घटना में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को उनके घर में घुसकर पीट दिया। वहीं, काठमांडू में वित्त मंत्री विष्णु पोडौल पर हमला किया गया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ....

नेपाल में हिंसा: संसद भवन और नेताओं के घरों में आगजनी, पीएम ओली ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व PM को उनके घर में घुसकर पीटा

नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों ने तांडव मचा दिया है। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को आग के हवाले कर दिया। यही नहीं, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति और गृहमंत्री के निजी आवासों पर भी जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई।हिंसा की सबसे बड़ी घटना में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को उनके घर में घुसकर पीट दिया। वहीं, काठमांडू में वित्त मंत्री विष्णु पोडौल पर हमला किया गया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रदर्शनकारी उन्हें दौड़ाकर पीटता है और उनके सीने पर लात मारता है।

पीएम ओली ने दिया इस्तीफा

इन घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। सुरक्षा कारणों से उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। नेपाल में राजनीतिक संकट और हिंसा लगातार गहराती जा रही है।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इन प्रदर्शनों और हिंसक घटनाओं में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। 400 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, शेर बहादुर देउबा और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के निजी आवासों को भी आग के हवाले कर दिया है।नेपाल में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं और सेना को पूरे देश में सतर्क कर दिया गया है।

Nepal Gen Z protest: Former PM Sher Bahadur Deuba and his wife assaulted at  Kathmandu residence | Video | World News – India TV

त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द 
नेपाल में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। टीआईए के महाप्रबंधक हंसराज पांडे ने बताया कि कोटेश्वर के पास धुएं के गुबार के बाद दोपहर 12:45 बजे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गई हैं। उन्होंने कहा, 'हवाई अड्डा बंद नहीं है। हम इसे बंद भी नहीं करेंगे।' चालक दल के सदस्य आवाजाही में समस्या के कारण हवाई अड्डे तक नहीं पहुंच पाए, जिससे उड़ानें उड़ान नहीं भर सकीं। बुद्ध एयर समेत घरेलू एयरलाइनों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।