राघोपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे तेजप्रताप यादव, राहत सामग्री बांटी,भाई तेजस्वी पर साधा निशाना
बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को सियासी हलचल तब तेज हो गई जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। तेजप्रताप यादव नाव से जुरावनपुर घाट होते हुए दियारा क्षेत्र पहुंचे और वहां बाढ़ पीड़ितों के बीच सुखा राशन, दवाइयां और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध....

बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को सियासी हलचल तब तेज हो गई जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। तेजप्रताप यादव नाव से जुरावनपुर घाट होते हुए दियारा क्षेत्र पहुंचे और वहां बाढ़ पीड़ितों के बीच सुखा राशन, दवाइयां और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराईं।
सरकार पर हमला और भाई पर तंज
तेजप्रताप यादव ने कहा कि यहां के लोग मदद मांग रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। हम बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन सामग्री बांटने आए हैं। हमारे साथ डॉक्टर की टीम भी पहुंची है। इस दौरान उन्होंने इशारों में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। तेजप्रताप ने आगे कहा, 'यहां के विधायक को भी समय निकालकर यहां के लोगों से मिलना चाहिए और घर परिवार छोड़कर यहां के लोगों का दुख दर्द को समझना चाहिए।'
राघोपुर में बढ़ी सियासी सरगर्मी
तेजप्रताप यादव का यह दौरा इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि वह पहले महुआ विधानसभा क्षेत्र से सक्रिय थे, लेकिन अब वे सीधे राघोपुर में उतरकर तेजस्वी यादव के इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं।स्थानीय लोग चर्चा कर रहे हैं कि क्या तेजप्रताप का यह कदम परिवार और पार्टी के भीतर नई राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा है।बाढ़ग्रस्त इलाकों में नाव से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने आपदा से बचाव के उपाय भी बताए और भरोसा दिलाया कि उनका राहत कार्य लगातार जारी रहेगा।